Categories: Crime

वाराणसी – आचार संहिता, आदर्श कैसे रहे जब SDM साहिबा के वाहन पर ही ब्लैक फिल्म है.

SDM सदर आर्यका अखोरी का काली फिल्म लगा सरकारी वाहन

सवाल पहले बता दे फिर कैमरे पर सवाल पूछे. – SDM सदर आर्यका अखोरी
ये पत्रकारिता नहीं है, पत्रकारिता सीखिए – आर्यका अखोरी

आर. के. गुप्त
वाराणसी-चुनाव आयोग के निर्देश पर 04 जनवरी को 2017 को आदर्श आचार संहिता प्रदेश में जारी हो गई है. आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिले की पुलिस के साथ-साथ जिला जिलाधिकारी पसीना बहाते दिखाई दे रहे है.जनपद मे एस.एस.पी के निर्देश पर पुलिस ने हजारो वाहनो के सीसे से ब्लैक फिल्मे व राजनीतिक बैनर, पोस्टर होर्डिंग,व पम्पलेट्स हटाये गये. मगर मातहत है कि इसका उलंघन स्वयं करते दिखाई देते है. इसकी एक बानगी आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर देखने को मिली जब आचार संहिता की धज्जिया जिला मुख्यालय पर ही उड़ती हुई दिखाई दी.

घटना कुछ इस प्रकार हुई कि  सात जनवरी 2017 को जब मीडिया कर्मी राइफल क्लब मे डी.एम. की अध्यक्षता मे हो रही मतदाता जागरूकता की मीटिंग कवरेज करने के लिए जा रहे थे तभी जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के कार्यालय के ठीक बाहर मजिस्ट्रेट लिखी सरकारी टाटा सूमो गोल्ड वाहन संख्या UP65AG0740 दिखाई दी. वाहन में काली फिल्म का उपयोग किया गया था. कौतूहलता वश पत्रकारों ने जब पता किया तो ज्ञात हुआ की यह सरकारी वाहन SDM सदर आर्यका अखोरी की है. इसकी कवरेज करने के उपरांत जब पत्रकारों ने इस सम्बन्ध में SDM सदर आर्यका अखोरी से उनके वक्तव्य जानने चाहे तो उन्होंने पहले बड़े सहज भाव से कहाकि वो काली फिल्म मैंने गर्मियों के कारण लगवाया था अब आचार संहिता का पालन करते हुवे 3-4 दिन में हटवा दूंगी. तभी उनकी नज़र इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरे पर पड़ी जो चालू था. बस फिर क्या था उन्होंने आग बगुला होकर पत्रकारों को पत्रकारिता सिखाना शुरू कर दिया और कहा कि ऐसे पत्रकारिता नहीं होती है पहले आप सवाल बताया करे और फिर उसको कैमरे पर पूछा करे. एक आईएएस अधिकारी की भाषा शैली एकदम तरारे के साथ थी. लगभग दस मिनट तक उनका भाषण पत्रकारिता के ऊपर चलता रहा. मगर पत्रकार तो पत्रकार होते है, SDM साहिबा के दिए जा रहे पत्रकारिता के लेक्चर को अनसुना करते हुवे मीटिंग हाल से बाहर निकल आये.
जब इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने सटीक स्पष्ट शब्दों में कहाकि वो अधिकारी हो या आम नागरिक ब्लैक फिल्म सभी के वाहन से उतारी जाएगी. किसी को भी नियमो से खेलने की अनुमति नहीं है. SDM सदर के पत्रकारों के साथ व्यव्हार के सम्बन्ध में उन्होंने कहाकि इसके लिए सभी अधिकारियो और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि पत्रकारों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
जो भी हो मगर कुर्सी बोलती है यह सुना था आज देखने को भी मिल गया. SDM सदर आर्यका अखोरी भले पत्रकारों को पत्रकारिता की परिभाषा बताये मगर बतौर अधिकारी उनको पहले नियमो का पालन करना चाहिए. जब अधिकारी ही नियमो की धज्जिया उडायेगे तो फिर वह आम जनता को भला किस प्रकार नियमो के पालन करने को कह सकते है. हा रही बात आर्यका अखोरी जी की तो ठीक है पत्रकारिता की परिभाषा वो समझा सकती है आखिर वो ठहरी आईएएस अधिकारी. मगर शायद उनको इसका संज्ञान नहीं है कि पत्रकारों को उनका काम भली भाति आता है और पत्रकारों को पत्रकारिता की परिभाषा भी आती है. साहेब हमारे लिए तो यह सब एक समाचार है क्योकि समाचार रोचक तब और भी हो जाता है जब नियमो की धज्जिया अधिकारी खुद उड़ाते है.
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

13 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

14 hours ago