वेदप्रकाश शर्मा / बलिया
बलिया : साथ साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल सोमवार को बिल्थरारोड तहसील से सटे काली मंदिर में एक दूसरे को फूलों का हार पहना कर शादी के बंधन में पूरे जीवन के लिए बंध गए। परिजनों के विरोध के बावजूद पुलिस संरक्षण में हुए इस शादी समारोह के गवाह रहे अधिवक्ता और क्षेत्र के नागरिक।
बताते चलें कि उभांव थाना क्षेत्र के कुंडैल निवासी दलित प्रियंका ने समीप के गांव भदौरा तरछापार निवासी विनोद शर्मा से प्रेम कर लिया और दोनों के गांव आस-पास होने के नाते प्रेमी प्रेमिका के घर हमेशा आना जाना लगा रहता था इस दौरान दोनों में प्रेम परवान चढ़ गया और दोनों छूप छूप कर मिलने लगे। इसकी भनक परिवार वालों को लगते ही दोनों के परिजनों ने विरोध करना शुरु कर दिया। बीते 29 दिसंबर को प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। दोनों प्रेमी युगल अपने रिश्तेदारों के पास शरण लेने पहुंचे लेकिन सभी ने ऐसा करने से और इनका सहयोग करने से इंकार कर दिया । अंततः प्रेमी युगल उभांव थाना पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे से अपनी आपबीती सुनाई । पुलिस ने पहल कर तहसील के अधिवक्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों के समक्ष दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शादी के बाद वर बधू दोनों के माता पिता और परिजनों ने आशिर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पांडे इसके पहले तैनात रहे कई थानों पर चार शादियां करा चुके हैं।