वाराणसी। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव स्व0 प्रमोद निगम की हत्यारोंपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरकार से पीड़ीत परिवार को पचास लाख मुआवजे की मांग सहित दस सुत्रिय मांग पर आज चौथे दिन भी ज्वाहर मार्केट, इंग्लिशयाॅ लाइन पर बड़ी तादाद में संगठनों के पदाधिकारी व् फेरी पटरी व्यापारीयों ने चौथे दिन भी धरना जारी रखा, आज के धरना में नगर निगम के कर्मचारी संघ, जल संस्थान कर्मचारी संघ, दी आटो रिक्शा वेलफेयर सोसायटी, आटो रिक्शा चालक संघ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए,
आज के धरने के नेतृत्व (डी0एल0डब्लू) पटरी व्यवसायी समिति के नूर मोहम्मद के नेतृत्व में पटरी व्यवसायियो ने किया, सभा को संबोधित करते हुए नगर निगम कर्मचारी संघ के, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, (जलकल के) अवधेश नरायन चतुर्वेदी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, अनील कुमार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादत के उपाध्यक्ष एवं सभासद संजय चौबे, प्रभात वर्मा, हरिश मिश्रा, काॅन्टोनमेंट के पुर्व उपाध्यक्ष व् वर्तमान सदस्य शैलेंद्र सिंह धरने में शामिल, वाराणसी आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष दीनानाथ,(दीनू) ने सभा में ऐलान किया, कि अगर तीन दिन में जिला प्रशासन हमारी प्रमुख मांगों पर कार्रवाई नही कर पाती है, तो वाराणसी मे चलने वाले सभी आटो के पहिए रोक दिए जाएंगे, फिर समझौता भी नही होगा, दी आटो रिक्शा वेलफेयर सोसायटी के धनश्याम यादव, आनन्द अग्रहरी, ने अविलम्ब हत्यारयों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये की मुआवजे की मांग की। कुल मिलाकर अब देखना ये है कि दीनानाथ (दीनू) ने प्रशासन के उपर जो दावा किया है, दीनानाथ का दावा कितने दाने के बराबर होता है।