आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा कर शत प्रतिशत करने के लक्ष्य को लेकर आज आजमगढ़ में स्कूल कालेज के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों व छात्र छात्राओं ने जागरूकता के पोस्टर लेकर एक बड़ी ह्यूमन चेन बनायी। इस दौरान हाथों में पोस्टर में एक एक वोट के महत्व को बताया गया गया था जो एक एक बूँद से सागर भरने के जैसा है दर्शाया गया। करीब 30 हज़ार पोस्टर लेकर सैकड़ों बच्चे अपने से बड़ों को मतदान के दिन वोट जरूर करने के लिए कह रहे थे।
वहीं अशक्त लोगों के लिए भी इस अधिकार के महत्व को बता रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सुहास एलवाई ने बच्चों के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर और बड़ा कार्यक्रम कर लोगों को वोट के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान एसपी आजमगढ़ ने भी बच्चों की हौसलाअफजाई की। डीएम ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चें जो पोस्टर श्रृंखला बनाये हुए है ये अपने घरों में जाकर जागरूकता पैदा करेगें। तथा अपने सभी परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होने कहा की सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे स्वस्थ लोकतन्त्र का निर्माण हो। उन्होने कहा कि हम लोगों का संकल्प है कि वोट का प्रतिशत बढ़े। उन्होने कहा कि गांव-गांव वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होने कहा कि विधान सभा के चुनाव में हम लोगों का प्रयास है कि 80 प्रतिशत तक वोटिंग हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर डीडीस/प्रभारी अधिकरी स्वीप ऋतु सुहास ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से 20-25 हजार।