Categories: Crime

शत प्रतिशत वोटिंग लक्ष्य को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने को बनी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला

यशपाल सिंह/आज़मगढ़
आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा कर शत प्रतिशत करने के लक्ष्य को लेकर आज आजमगढ़ में स्कूल कालेज के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों व छात्र छात्राओं ने जागरूकता के पोस्टर लेकर एक बड़ी ह्यूमन चेन बनायी। इस दौरान हाथों में पोस्टर में एक एक वोट के महत्व को बताया गया गया था जो एक एक बूँद से सागर भरने के जैसा है दर्शाया गया। करीब 30 हज़ार पोस्टर लेकर सैकड़ों बच्चे अपने से बड़ों को मतदान के दिन वोट जरूर करने के लिए कह रहे थे। वहीं अशक्त लोगों के लिए भी इस अधिकार के महत्व को बता रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सुहास एलवाई ने बच्चों के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर और बड़ा कार्यक्रम कर लोगों को वोट के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान एसपी आजमगढ़ ने भी बच्चों की हौसलाअफजाई की। डीएम ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चें जो पोस्टर श्रृंखला बनाये हुए है ये अपने घरों में जाकर जागरूकता पैदा करेगें। तथा अपने सभी परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होने कहा की सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे स्वस्थ लोकतन्त्र का निर्माण हो। उन्होने कहा कि हम लोगों का संकल्प है कि वोट का प्रतिशत बढ़े। उन्होने कहा कि गांव-गांव वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होने कहा कि विधान सभा के चुनाव में हम लोगों का प्रयास है कि 80 प्रतिशत तक वोटिंग हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर डीडीस/प्रभारी अधिकरी स्वीप ऋतु सुहास ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से 20-25 हजार।
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago