Categories: Crime

जुलूस-ए-गौसिया का इस्तक्बाल

मोहम्मद शरीफ
कानपुर 10/01/2017 थाना रेलबाजार अन्तर्गत अन्जुमन फिदायाने मुस्तफा (रजिo)की कयादत में मस्जिद दीन मोहम्मद सौदागर से जुलूस-ए-गौसिया बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया जुलूस की क्यादत हज़रत अल्लामा मौलाना आलम रजा नूरी काजी-ए-शहर कानपुर । कुरआन -ए- पाक की तिलावत हाफिज अन्वारूल हक साहब ने की ।

जुलूस में साठ अन्जुमनो ने शिरकत की । नारे तक्बीर अल्लाहु अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह या गौस अल मदद के नारों से माहौल में रौनक छा गयी । जुलूस को कानपुर काजी-ए-शहर हज़रत   मौलाना आलम रजा नूरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जुलूस फेथफुल गंज दीन मोहम्मद सौदागर की मस्जिद से चल कर लाल डिगगी ,शान्ति नगर ,खपरा मोहाल ,फेथफुल गंज बाजार ,एक नम्बर रेलवे स्टेशन,रेल बाजार ,कुम्हार मंडी ,मीरपुर एक मिनारा मस्जिद होते हुए नवाब पारिक पहुँचा जहाँ पर वार्ड के सभासद फरोग आलम एवं नगर जिला अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने जुलूस-ए-गौसिया का इस्तक्बाल किया व लंगर लुटाया वहीँ आगे पूर्व सभासद नवाब भाई का स्टाल लगा हुआ था नवाब भाई और उनके समर्थको ने भी जोर शोर के साथ जुलूस-ए-गौसिया का इस्तक्बाल किया और लंगर बाँटा तथा रास्तों में और भी  लोगों ने जगह जगह पर जुलूस का ईस्तक्बाल किया ।जुलूस में सरपरस्त सदर मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शरीफ,जावेद ,मोहम्मद मेराज ,कलामुल मुबीन ,हाफिज इम्तियाज ,नईम ,फैसल ,परवेज़ ,नफीस बर्काती ,महबूब वारसी ,मोंo इब्राहिम बरकांती ,मोहम्मद शरीफ (सहारा),मोहम्मद शाहिद , शाहेबेआलम आदि ने शिरकत की ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago