Categories: Crime

आजम खाँ के पुत्र अब्दुल्ला के समर्थन में मुख्यमंत्री की चुनावी रैली।

हरमेश भाटिया/राहुल मौर्य
स्वार,रामपुर।
आज दिनांक 11-2-2017 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट मंत्री आजम खाँ के पुत्र अब्दुल्ला आजम के समर्थन में उनकी विधानसभा श्रेञ स्वार मे रैली की। जिसमें मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।उन्होंने कहा कि जैसे नेताजी और आजम खाँ के इतने सालों से संबंध है वैसे ही एक नये संबंध,नयी पीढ़ी की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा जो रिश्ता नेताजी ने शुरू किया था वह अब आगे बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा जो नौजवान दिलो पर राज कर रहा है उसे हमारे साथ लखनऊ भेजो,पूरा उत्तर प्रदेश जाने की दिलो पर राज करने वाला भी  उत्तर प्रदेश में एक और नौजवान आ गया है।

उन्होंने रामपुर को आदर्श जिला बनाने की घोषणा की,अखिलेश ने कहा यह विधानसभा अब्दुल्ला की है इसे गोद लेने का काम मै करूँगा। उन्होंने कहा अब्दुल्ला के विधानसभा के काम करने की जिम्मेदारी मेरी है अखिलेश ने कहा साइकिल का एक पहिया मैं हूँ और आप दूसरा पहिया अब्दुल्ला को बना दीजिए। मुख्यमंत्री ने नवेद पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग पार्टी बदलते रहते है इधर से उधर क्यों भागते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा यह पत्थर वाली सरकार कुछ नहीं देगी। उन्होंने पत्थर वाली सरकार को सबक सिखाने के लिए कहा क्यों कि पत्थर वाली सरकार ने कुछ नहीं दिया,पत्थर वाली सरकार भाजपा की मदद करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा थोड़ा झगड़ा मुझे भी कराने दो पिता पुत्र मे क्यों कि अाजम खाँ का रिश्ता नेताजी से पक्का है वैसे मेरा रिश्ता अब्दुल्ला से पक्का होना चाहिए। इसलिए आजम खाँ से ज्यादा वोटों से अब्दुल्ला को जिताने की अपील की। अखिलेश ने कहा स्वार विधानसभा अब्दुल्ला की नहीं मेरी विधानसभा होगी। अंत में उन्होंने सभी से ज्यादा वोटों से अब्दुल्ला को जिताने की अपील की।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

5 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 hours ago