Categories: Crime

बलिया एवं मऊ के समाचार अंजनी राय व संजय ठाकुर से साथ

एयर फोर्स के जवान ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्रक, कहा सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटा तो तहसील मुख्यालय पर करुंगा अनशन

बलिया : आसाम के डिब्रूगढ़ में तैनात एअर फ़ोर्स के जवान ने उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक देकर चेतावनी दिया की जल्द सार्वजनिक रस्ते से अतिक्रमण नही हटा तो तहसील मुख्यालय पर आमरण अनसन पर बैठूंगा। रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ में वर्षो पुराना रास्ते को अतिक्रमण कर लिए जाने से करीब दर्जन भर परिवार के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
लोगों ने करीब चार माह से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं। मानगढ़ में रास्ते को अतिक्रमण किए जाने को लेकर मानगढ़ निवासी आसाम के डिब्रूगढ़ में एअर फोर्स में तैनात सिपाही वीरेंद्र यादव सहित दर्जनभर लोगों ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित आला अधिकारियों को पत्रक दिया। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल से जांच कराया, क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि वर्षों पुराना रास्ता चल रहा था ,जिस पर विपक्षी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है ।रिपोर्ट के बावजूद तहसील प्रशासन अब तक रास्ते को चालू नहीं करा पाया। ग्राम प्रधान सहित गांव के समूचे लोग बरसों पुराना रास्ता बताया है।और रास्ता चालु कराने की मांग किया है। जिलाधिकारी स्तर से भी तहसील प्रशासन को रास्ता चालू कराने का आदेश दिया गया है। बावजूद अब तक रास्ता चालू नही हुआ है। जिससे दर्जन भर परिवार अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहा है। अब लोग आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दिया है।
सोनबरसा अस्पताल बना रेफरल अस्पताल, आखिर कब तक सुधरेगी यहां की व्यवस्था
बलिया : सी एच सी सोनबरसा रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। एक तो मानक के अनुरुप स्टाफ की तैनाती नही उपर से जीवन रक्षक दवाईयों का अभाव से पुरा अस्पताल झूज रहा है। डेढ़ दशक से महिला चिकित्सक की तैनाती नही हो पा रही है । शनिवार ,रविवार को अधिकाशं चिकित्सक गायब ही रहते है। अब ऐसे में किस दुदर्शा का शिकार है अस्पताल यह कहना काफी मुश्किल है। इतनी अव्यवस्था में किस स्तर का इलाज वहा उपलब्ध है यह सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है। अस्पताल के अन्दर की बात करे तो वहा वार्ड में चारपाई गद्दा बेड सीट की हालत भी खराब है घुलाई के नाम पर हर माह भुगतान होता है लेकिन रखरखाव व धुलाई का कही अता पता नही है बेड से दुर्गन्ध आ रही है। वहां जनरेटर ,एक्सरे ,पानी आदि की सुविधा है लेकिन इस्तेमाल कुछ भी नही होता है।समय के अनुसार अस्पाताल मे कोई बदलाव नही हुआ। इस कारण रोगियों का इलाज के लिए नही अब वह रेफरल अस्पताल के लिए प्रसिद्ध हो गया है।
स्वर्ण व्यवसायी से फोन पर मांगी गई रंगदारी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
बलिया : बिल्थरारोड नगर के बस स्टेशन के निकट निवासी स्वर्ण व्यवसाई गिरीश नारायण वर्मा से मोबाइल पर धमकी देकर पचास हजार रूपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है ।इस मामले में पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है ।उभांव पुलिस को दिए गए तहरीर में गिरीश ने उल्लेख किया है कि बीते रविवार को शाम उनके मोबाइल पर कॉल आया कॉल करने वाले ने मोबाइल पर धमकी दी कि 50 हज़ार रूपये  दे दो अन्यथा पूरे परिवार की खैर नहीं है। मोबाइल से धमकी मिलने के बाद गिरीश सहम गए और इस मामले में गिरीश ने पुलिस को तहरीर देकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि जल्द ही रंगदारी मांगने वाले की खोजबीन कर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। व्यवसायी से रंगदारी मागने की घटना से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं ।
दो माह बाद सऊदी से घर पहुंचा नंद जी का शव, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया : लगभग दो माह पूर्व सऊदी अरब मे मृत नन्द जी राम का शव सोमवार को देर रात घर पहुॅचने पर परिजनों में घोर मातम छा गया। बताते चलें कि चितबड़ागाॅव के वार्ड नं0 5 ब्रम्हीबाबा नगर निवासी 47 वर्षीय नन्द जी राम वर्षों से सऊदी मे रहकर पाईप फिटिंग का काम करते थे। बीमार पड़ने पर प्रबन्धन द्वारा हयात नेशनल हास्पीटल में भर्ती कराया गया जहाँ 13 दिसम्बर 2016 को उनकी मौत हो गयी। लम्बी अवधि तक लाश न पहुॅचने से परेशान परिजन स्थानीय भाजपा नेता ओम प्रकाश वर्मा से पूरी घटना बताई। वर्मा द्वारा सांसद भरत सिंह व रवीन्द्र कुशवाहा से सम्पर्क कर प्रयास कराया गया। विदेश मन्त्रालय की पहल पर सऊदी सरकार द्वारा शव भारत भेजा गया। लम्बी प्रतीक्षा के बाद शव घर आते ही पत्नी दहाड़ मारकर चिल्लाने लगी। मृतक नन्द जी अपने पीछे पत्नी और तीन नाबालिक बच्चे छोड़ गये हैं।
कोडरहा नौबरार ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने इरादा बदला, नहीं लड़ेंगी चुनाव
बलिया : अन्तिम समय में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गांव व कोडरहा नौबरार ग्राम पंचायत की प्रधान रूबी सिंह ने बैरिया विधानसभा के चुनावी समर में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर उतारने का इरादा बदल दिया है. ऐसा उन्होंने अपने पति समाजसेवी सूर्यभान सिंह के सुझाव पर किया है.
सूर्यभान सिंह का कहना है कि हम आजीवन समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. मैं लखनऊ में था. पत्नी के निर्दल चुनाव लड़ने की सूचना वहां भी पहुंच गई थी. सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिले सुझाव के आधार पर मैं भागकर गांव आया, पत्नी से बात किया, मेरे सुझाव को वह मान गईं. अब इस चुनाव में बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ने का विचार छोड़कर वह अपने ग्राम पंचायत और क्षेत्र को विकसित संतृप्त करने और समाज सेवा की बात पर सहमत हो गई हैं. रुबी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है।
बिल्थरारोड डिपो को मिली दो दर्जन नई बसें, इस डिपो पर बसों की संख्या पहुंची 45
बलिया : उप्र राजकीय सड़क परिवहन निगम की बिल्थरारोड डिपो के विस्तारीकरण में कुल 45 बसें विराजमान हो चुकी हैं। इससे यह डिपो विशाल डिपो के रुप में दिखने लगा है। इस डिपो को अभी तक नई कुल 24 बसें मिली हैं, जिसमें 16 बसें चुनाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। मौके पर नई व पुरानी मिलाकर 26 बसों का संचालन जारी है। प्रगति को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पूरे आजमगढ़ रीजन में यह डिपो प्रगति पुरस्कार का पात्र बनेगा। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सुबाष राय ने बताया कि डिपो के विकास के क्रम में स्टेशन भवन, कार्यशाला व सुन्दरीकरण का कार्य प्रगति पर जारी है। बसें मिली हैं, लेकिन 91 परिचालक के सापेक्ष 44 परिचालक की आवश्यकता है। इसके लिए पत्राचार जारी है। चालक मानक के अनुरुप 91 की संख्या में मौजूद हैं। 45 बसों में तीन बसें ओवरएज होने के कारण नीलामी के लिए मुख्यालय रवाना की जा चुकी हैं। नई बसों का मिलना विगत् अक्टूबर माह से ही शुरु हो गया था। उन्होने कहा कि स्टेशन की पुरानी रुटों के अलावे आवश्यकता के अनुसार यात्रियों एवं विभाग हित को देखते हुए नये रुट चार्ट तैयार किये जा रहे हैं। चुनाव समाप्त होते ही उसे लागू किया जायेगा। कहा कि गोरखपुर, पड़रौना, ठूठीबारी, सोनौली, आजमगढ़, वाराणसी, इलाहाबाद, नई दिल्ली, गाजीपुर, बलिया, रसड़ा, मऊ , कानुपर, सोनांचल आदि के लिए बस सेवा संचालित किये जाने की योजना बनायी जा रही है। कहा कि यात्री हितों के लिए अभी अनेक कार्य शेष हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 70 हजार रुपये बरामद
बलिया : बलिया रेलवे स्टेशन के सामने वाहनों का गहन चेकिंग किया गया। जिसमें लग्जरी वाहनों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा चेक किया। इस दौरान एडिशनल एसपी, महिला थाना इंचार्ज संध्या सिंह, सीओसीटी केसी सिंह शहर कोतवाल सहित मय फोर्स तैनात रही इस दौरान बाइकों की डिक्की एवं चारपहिया वाहनों की चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान तीन लाख तीस हजार रुपये मिला है जिसे स्टेटीक मजिस्ट्रेट को सौप दिया गया ।                      
नामांकन के आखिरी दिन 36 प्रत्याशियों ने किए पर्चे दाखिल
मऊ : छठवें चरण में होने वाले नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 36 पर्चे दाखिल किए गए। घोसी से आठ लोगों ने नामांकन कर किया तो वहीं मुहम्मदाबाद गोहना से चार, सदर विधानसभा में 13 व मधुबन विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशियों सहित कुल 36 नामांकन भरे गए। अंतिम दिन नामांकन प्रकिया के सबसे अधिक दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। आलम यह था कि सुबह 10 बजे से ही प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे। अंतिम दिन अधिक दावेदारों के पहुंचने से निर्धारित समय तीन बजे के बाद तक नामांकन चलता रहा। इस दौरान नामांकन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। नामांकन के लिए बनाए गए दोनों द्वारों पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती रही। इस दौरान प्रत्याशी मेटल डिटेक्टर से होकर ही गुजरते रहे।
मऊ सदर सीट पर भाजपा के संभावित दावेदार रहे अशोक सिंह को भाजपा से टिकट न मिलने उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अंतिम दिन पर्चा दाखिल कर किया वही इसी सीट से बसपा का टिकट मुख्तार अंसारी को दिए जाने के बाद पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज राय ने भी नामांकन दाखिल किया। मधुबन से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज डा. एचएन सिंह पटेल ने भी नामांकन किया। वहीं घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा का ही टिकट न मिलने से नाराज योगेंद्र नाथ राय ने भी पर्चा भरकर दावेदारी की। इसके अलावा सदर विधानसभा से विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, हरिनाम यादव, लखन, परमहंस, इंदू देवी, हेसामुद्दीन व अजीत ने अपने पर्चे दाखिल किए। घोसी विधानसभा से दीनानाथ, संजय, अफसा अंसारी, चकलाल, रामसरीख, मोहन राम, रामप्यारे चौहान, विवेक सहित आठ दावेदारों ने नामांकन पत्र भरा।
मुहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित विधानसभा से मीना, प्रभु, फौजदार प्रसाद, सूर्यभान ने नामांकन पत्र भरा।
स्क्रूटनी 16 फरवरी को सुबह 11 से तीन बजे तक होगी
नाम वापसी 18 को सुबह 11 से तीन बजे तक तथा तीन बजे के बाद सिंबल बंटेगा

चारों विधानसभाओं से 68 का नामांकन

नामांकन प्रकिया के शुरुआती दौर में जहां दो दिन में केवल एक नामांकन हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आती गई वैसे-वैसे प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ता रहा। अंतिम दो दिनों में भारी नामांकन हुआ।
● 353 मधुबन से 23
● 354 घोसी से 17
● मुहम्मदाबाद गोहना से 7
● मऊ सदर से कुल 21 ने नामांकन किया है।

तीन विधानसभाओं में बनी दो ईवीएम लगाने की स्थिति
छठवें चरण में हुए नामांकन में अभी तक कुल 68 नामांकन दाखिल हुए हैं।
इसमें घोसी में 17, मधुबन में 23, सदर में 21 नामांकन दाखिल किए गए हैं। जबकि एक ईवीएम मशीन में 15 प्रत्याशी का ही फोटो, सिंबल, नाम दर्ज हो पाता है। हालांकि 16 फरवरी को स्क्रूटनी के बाद 18 को नामांकन वापसी होगी। इसके बाद ही निर्भर करेगा कि किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी मैदान में है।                    
चुनाव प्रचार का आरोप, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
मऊ : चुनाव प्रचार करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार की शाम को पुलिस अधीक्षक मुनिराजजी ने दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए उक्त मामले की जांच बैठा दी है।
दोहरीघाट थाना अंतर्गत रसूलपुर चौकी प्रभारी संजय सरोज ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिये एक पार्टी का प्रचार करने की शिकायत सही मिली। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की विभागीय जांच बैठा दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच शुरु कर दी गई है अगर उक्त मामले में चौकी प्रभारी दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।                      
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथों का किया निरीक्षण
मऊ : निर्वाचन आयोग के अनुपालन के क्रम मे निष्पक्ष भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये 353मधुबन विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर (प्रथम) बूथ नंबर 50 व 51 का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र मोहन शुक्ल ने मंगलवार को किया। इसमें बिजली ,पानी ,शौचालय और दिव्यागों के लिये रैम्प व ट्राई साइकिल कि व्यवस्था को सुनिश्चत करने एवं भयमुक्त शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान, मतदाता मित्रों, आंगबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों, समाजसेवियों व मतदाताओं के साथ शांति व निगरानी समिति कि बैठक कर विधान सभा चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये संवैधानिक अधिकार के प्रयोग पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आनंद वर्मा प्रधान, कुसुमलता पांडेय, राम जी उपाध्याय, विजय शंकर यादव, सरोज ¨सह, आशा रानी, कुसुम उपाध्याय, देवेन्द्र त्रिपाठी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे ।                      

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago