Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

समाजसेवा की मिशाल बनें धर्मवीर सिंह बग्गा, 11 वर्षों से समाज सेवा से जुडे़ हैं बग्गा
मनीष मिश्र/दुष्यन्त यादव
अम्बेडकरनगर। अपने बेहतरीन प्रयासों से समाज सेवा में जुटे इस शख्सियत ने समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया है। बेमिसाल कदम से समाज सेवा का बीड़ा उठाने वाले यह समाज सेवी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनते जा रहे हैं। अपने प्रत्येक प्रयास से समाज सेवा को जारी रखते हुए एक बेहतर मुकाम भी हासिल कर चुके हैं, जिनके कार्यों की सराहना हर बार होती है।

बात हो रही है टांडा निवासी समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा की जो अपने लगन एवं दृढ़ विश्वास के बूते जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज को सही दिशा एवं दशा देने के प्रयास में जुटे रहते हैं। धर्मवीर सिंह बग्गा के समाज सेवी कार्यों की बात की जाए तो आंकड़े इनकी समाज सेवा के प्रति लगन एवं निष्ठा को बयां करते है। विगत 11 वर्षों में धर्मवीर सिंह बग्गा 550 गरीब बेटियों के हाथ पीले करा चुके हैं। साथ ही साथ विगत चार वर्षों में 41 लावारिस शवों का की धर्म के अनुसार क्रिया कर्म भी कराना एक मिशाल ही है। अभी छः माह पूर्व ही समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने गरीब विकलांग एवं भूखों के लिए भोजन बैंक की स्थापना भी किया है जहां पर सुबह शाम गरीबों को भोजन वितरित किया जाता है और भूखे अपनें पेट की आग भी बुझाते हैं। इसी क्रम में अब वह नेकी का घर कार्यक्रम शुरु करने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से गरीब एवं निर्धन तबके के लोगों को स्कूली ड्रेस, पेन, पेंसिल, कॉपी, किताब का वितरण होगा जिससे गरीबों की शिक्षा-दीक्षा बाधित न हो और समाज शिक्षित हो सके। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धर्मवीर सिंह बग्गा का समाज सेवा के प्रति जज्बा कितना बेमिसाल है और वह अपनी बेहतरीन सोच और लगन के बूते समाज को एक मिसाल देने में लगे हुए हैं। समाजसेवी के नाम से विख्यात धर्मवीर सिंह बग्गा का प्रत्येक कदम मानवता की बेहतरी मिसाल साबित होता जा रहा है। इसके लिए इन्हें विगत वर्ष जिले में आए राज्यपाल द्वारा गौरव पुरस्कार तथा श्री गुरू द्वारा प्रबंधक कमेटी उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है जिससे समाज में धर्मवीर सिंह बग्गा प्रति सम्मान भी बढ़ना लाजमी है।
आर्य समाज मंदिर में सीताष्टमी पर्व प्रारम्भ,यज्ञ एवं हवन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहिया नगर में रविवार को सुबह आठ बजे यज्ञ एवं हवन कर मनोज आर्य ने सीताष्टमी पर्व का आरम्भ किया। पुरोहित आचार्य विजय पाल आर्य ने यज्ञ को सम्पन्न कराया। अशोक कुमार आर्य ने ईश्वर भक्ति भजन का आयोजन कर कुछ भजन गायन किया। इस दौरान स्त्री विषय पाठ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाषिनी जायसवाल तथा संचालन ज्ञान प्रकाश आर्य ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामपलट यादव ने सीताष्टमी पर्व पर सबको स्वयं से पहलकर समाज सुधार तथा नारी उत्थान की पे्ररणा दी। उन्होने बताया कि हमे कर्म यज्ञ को सोच विचार कर करना चाहिए। परिवार को सुचारू रूप से धार्मिक तथा कर्तव्यनिष्ठ बनाने का कार्य घर की महिलाओं को करना चाहिए तभी सीताष्टमी मनाने का उद्देश्य पूरा होगा। आचार्य विजय पाल आर्य ने बताया कि त्रेतायुग में नेपाल देश में राजाजनक के यहां सीता माता का जन्म आज के दिन हुआ था। सीता राम के विषय में रामायण तथा रामलीलाओं से भी पूर्ण परचित हैं। सीता माता ने समाज के आगे एक आदर्श प्रस्तुत कर जीवन को सफल तथा उत्तम बनाने की प्रेरणा महिला जगत के सम्मुख रखी है। इस दौरान राजेश सोनी, विनोद कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र आर्य, आदित्य आर्य, वैभव आर्य, शिवा, कुमारी सुहानी आर्य, अमन आर्य, विशाल आर्य, वंश आर्य, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने छः पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
अम्बेडकरनगर। पुलिस लाइन के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने रविवार को छः पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य किये जाने से उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राघवेन्द्र मिश्र, समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 24 जनवरी को अलीगंज थाना क्षेत्र के अलजामियातुल हक्कानिया स्कूल के सामने से कक्षा केजी में पढ़ने वाले पांच वर्षीय अहमद रजा पुत्र दस्तगीर अहमद निवासी काजीपुरा को दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया गया था। बीते 25 जनवरी को अपहृत बालक की मां के मोबाइल नम्बर पर पांच लाख रूपये फिरौती की मांग की गयी। परिजनों ने उक्त थाने में तहरीर दे दी। अलीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बीते 25 जनवरी को ही सर्विलांस टीम की मदद से फिरौती मांगने वाले आरोपी प्रदीप सोनकर उर्फ वीरेन्द्र पाल पुत्र मुन्नालाल सोनकर निवासी तलवापार थाना अलीगंज को अपहृत बालत अहमद रजा के साथ गिरफ्तार कर बालक को सुरक्षित बरामद करके आरोपी को जेल भेज दिया। तत्कालीन सफलता मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने अलीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर, उपनिरीक्षक मोहम्मद जफर अली खां, आरक्षी अजय कुमार पाल, मोहम्मद कल्लन, बाबर अली खां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिव सेना प्रत्याशी ने आयोजित की नुक्कड़ सभाएं
अम्बेडकरनगर। शिव सेना प्रत्याशी नंद कुमार तिवारी राना ने अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। पहली सभा चार बजे से पांच बजे तक रामपुर सकरवारी बाजार व पांच बजे से छः बजे बेवाना में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना ही एक ऐसा राजनैतिक दल है। जो हिन्दु हितो के लिए हर समय तत्पर रहता है। यदि शिवसेना के प्रत्याशी को जितायेंगे तो भ्रष्टाचार मुक्त होगा आपका जिला यह संकल्प है हमारा। इस मौके पर प्रत्याशी के साथ संगठन मंत्री विमल भारद्वाज, युवा सेना प्रमुख गुडलक मिश्रा, अनिरूद्ध तिवारी, महामंत्री विजय शंकर, बाबूराम निषाद जिला मंत्री रामप्रसाद गुप्ता, सोनू, दिलीप उपाध्याय, आयुष आदि लोग उपस्थित रहे।
मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी, घर-घर जनसम्पर्क पर है जोर
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया अपने महिला समर्थकों की टीम के साथ गांव-गांव घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रही है। वही संगीता कन्नौजिया के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बतानें में जुटे हैं। वही बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त व भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में सघन जनसंपर्क में जुटी हुई है।
सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया अपने महिला समर्थकों की टीम ब्लॉक प्रमुख संगीता देवी वरिष्ठ सपा नेत्री विद्या सिंह भारती गोमती निषाद राधिका तारा देवी समेत कई अन्य महिला समर्थकों के साथ गांव में घर घर जनसंपर्क कर रही है। नम आंखों से संगीता जब लोगों से समर्थन की अपील करती हैं तो हर कोई भावुक होता नजर आता है। वहीं संगीता देवी के समर्थन में ब्लाक प्रमुख धर्मराज यादव, सयुस जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ पप्पू, जगन्नाथ कन्नौजिया, वरिष्ठ सपा नेता योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, बालगोविंद त्रिपाठी, जगन्नाथ पान्डेय, पीर मोहम्मद, रमेश यादव, पुजारी अजीत यादव, बिंदेश्वरी, विश्वनाथ, हेमंत, वेद प्रकाश यादव, वरिष्ठ सपा नेता रियाज अहमद सिद्दीकी, संजीव, जयपाल, मुकेश कन्नौजिया, सुनील यादव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव, इन्तखाब आलम, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, रामअचल यादव, अच्छेलाल मौर्य, रामजीत निषाद, रामअवध प्रजापति, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार समेत कई अन्य पार्टी के नेता जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त अपने समर्थकों तारिक जमाल सिद्दीकी, अजय कुमार एडवोकेट, आशाराम त्यागी, अब्दुल, अजीत शाह, महेंद्र निषाद, समेत कई अन्य समर्थकों की टीम के साथ क्षेत्र में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल अपने समर्थकों मोहित प्रजापति कमलेश मिश्र पतिराज गौतम आशीष अवधेश कमल दीपक एवं समेत कई अन्य समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई है।
अनुदेशकों से करायी जायेगी वीडियो ग्राफी, अनुदेशको ने जताया आक्रोश
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव में उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अनुदेशक शिक्षकों की ड्यूटी वीडियो ग्राफी में लगाए जाने से अनुदेशक शिक्षक काफी आक्रोशित है। नाराज अनुदेशक शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त शिकायति पत्र प्रेषित कर विगत विधानसभा व लोकसभा चुनाव में की गई ड्यूटी का पारिश्रमिक दिलाए जाने की मांग किया है। रविवार को रामनगर बीआरसी पर आयोजित अनुदेशक शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास मौर्या ने कहा कि विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अनुदेशक शिक्षकों की ड्यूटी वीडियो ग्राफी में लगाई गई थी, जिसका आने जाने का कोई पारिश्रमिक नहीं दिया गया, जिससे अनुदेशक शिक्षक खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही साथ इस बार विधानसभा चुनाव में भी अनुदेशक शिक्षकों की ड्यूटी वीडियो ग्राफी में लगा दी गई ह,ै जिसका कोई पारिश्रमिक निर्धारित नहीं किया गया है। बैठक में सभी अनुदेशक शिक्षकों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया है, जिसमें बकाया पारिश्रमिक को दिलाए जाने की मांग की गई है। बैठक के दौरान मनीष, नरेंद्र देव, मनीष कुमार, सत्य प्रकाश यादव, प्रवेश मौर्य, सत्येंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार, कमलेश, श्रवण कुमार, दीपक, राजेश, रिपुसूदन सिंह, प्रभंजन विश्वकर्मा समेत कई अन्य अनुदेशक शिक्षक मौजूद रहे।
आलापुर में उड़ रही आचार संहिता की धज्जी
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का पालन होता नहीं नजर आ रहा है। जिससे सियासी दलों में आदर्श आचार संहिता का कोई खौफ नहीं रह गया है क्षेत्र में सियासी दलों द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ताजा मामला आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अन्नापुर गांव का है जहां पर बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के समर्थकों द्वारा असलहे का खुला प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे आदर्श आचार संघिता प्रभावित हो रही है। अन्नापुर गांव में जनसंपर्क के दौरान उनके समर्थकों की टीम में राइफल धारी देखे गए जिससे आचार संहिता प्रभावित होती नजर आई। इस बाबत एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जानकारी अभी हुई है पता कराया जा रहा है।
कांशीराम शहरी गरीब आवास में गन्दगी का बोल-बाला
अम्बेडकरनगर। यहां तो साफ-सफाई के नाम पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है। आवासीय परिसर के चारों तरफ गन्दगी का भरमार हो गया है। नालियां भठी पड़ी हुई है। आवासीय छतों पर रखे पानी टैंक की हालत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आवासों में रह रहे लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम शहरी गरीब आवास की स्थिति कैसे सुधरेगी ? आवासीय परिसर में रह रहे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। पालिका प्रशासन द्वारा न तो सफाई कर्मी आते है और न ही साफ-सफाई होती है। ऐसी स्थिति में आवासीय परिसर में हर तरफ गन्दगी फैली हुई है। कई नालियां भठी पड़ी हुई है। आवासों के छतों पर रखे पानी टैंको पर ढक्कन भी नहीं लगे है। कई पानी टैंक फूट चुके है। टैंको के आस-पास गन्दगी फैजी हुई है। आवासीय परिसर के अंदर लगे कई हैंड पंप भी जवाब दे चुके है। साफ-सफाई के नाम पर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार महरूआ थानान्तर्गत बरामदपुर निवासी अजय (19) पुत्र रामफेर शनिवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार गये हुए थे। बाजार से लौटते समय गांव के निकट पहुंचने पर पीछे आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में जहांगीरगंज थानान्तर्गत तिलक टाण्डा निवासी शुभम् (12) पुत्र रामकुमार शनिवार की शाम अपने गांव के निकट पैदल बाजार में जाते समय विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हो गये। वहीं अन्य सड़क दुर्घटना में महरूआ थानान्तर्गत मोमिनपुर निवासी राजेन्द्र (37) पुत्र जंत्रीप्रसाद शनिवार की शाम मोटर साइकिल से अपने गांव के निकट पहुंचने पर अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत मीरानपुर निवासी उत्तम (13) पुत्र राजेश शनिवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
नकब लगाकर लाखों का सामान उठा ले गये चोर
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के सरावां हमजा पट्टी गांव में बीती शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर दो लाख से अधिक के आभूषण नकदी एवं अन्य गृहस्थी के सामान को पार कर दिया। रविवार को पीड़ित ने प्राथमिक दर्ज करने के लिए थाने मे तहरीर दिया लेकिन खबर प्रेषण तक पुलिस कार्रवाई तो दूर मामला पंजीकृत नहीं कर सकी। बता दे कि आलापुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सरावां हमजा पट्टी गांव में चोरो ने राम बुझरात पुत्र राम पलट पांडेय के मकान में पीछे से नकब लगाकर अंदर दाखिल हो गए तथा अटैची व बॉक्स में रखा लगभग दो लाख रुपए से अधिक का स्वर्ण अभूषण वस्त्र एवं अन्य कीमती सामान तथा गृहस्थी के सामानों को उड़ा दिया और जब परिजन सुबह जागे तो वह हतप्रभ रह गए। रविवार प्रातः मामले की पीड़ित राम बुझारत ने आलापुर थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की मांग किया लेकिन खबर प्रेषण तक कार्यवाही तो दूर मुकदमा ही पंजीकृत नहीं हो सका था।
डीएम ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को किया रवाना
अम्बेडकरनगर। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में मतदाता जागरूकता एक्सपे्रस रविवार को जिले में पहुंची। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से जिले में प्रवेश करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने मतदाता एक्सप्रेस को बस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर जिले के अन्य अंचलो के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान से ही एक सफल लोकतंत्र का निर्माण होता है। उन्होने जनपद वासियों से मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग हर हाल में करने की अपील की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से रवाना किया गया मतदाता एक्सप्रेस टाण्डा, हंसवर, आलापुर, होते हुए जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगा। वहां से वह बसखारी पहुंचकर आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश कर जायेगा। इस मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा।
24 को जिले में रहेंगे मुख्यमंत्री
अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव की तिथि ज्यो-ज्यो नजदीक आ रही है जिले में विभिन्न पार्टियों के बड़े नेताओं का कार्यक्रम जिले में लगना शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जहां 20 फरवरी को जलालपुर के एनडी इंटर कालेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा बंदीपुर व आलापुर में 22 फरवरी को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 24 फरवरी को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में अकबरपुर, कटेहरी, टाण्डा व जलालपुर में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को जिले में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। बसपा प्रमुख मायावती की भी 23 फरवरी को जनसभा आयोजित होने की संभावना है।
काला धन रखते-रखते फट गयी राहुल गांधी की जेब: मनोज तिवारी
सपा-कांग्रेस गठबंधन लूट का गठबंधन
कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे मनोज
अम्बेडकरनगर। भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा व कांग्रेस गठबंधन को जनता को लूटने वाला गठबंधन करार दिया। राहुल गांधी द्वारा एक जनसभा में फटी जेब दिखाये जाने पर चुटकी लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होने इतना काला धन रख लिया है कि उनकी जेब ही फट गयी। उन्होने कहा कि कुछ माह पूर्व तक यूपी बेहाल का नारा देने वाली कांग्रेस आज सपा की गोंद में बैठकर खेल रही है। उन्होने कहा कि जनता अब सब कुछ समझ गयी हैं, पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। आने वाले समय में उत्तर-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उन्होने मौजूद भीड़ से वोट देने की अपील की। उन्होने कहा कि यदि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त एवं गुंडा मुक्त बनाना है तो भाजपा को जिताना होगा। कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर सफाई देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बड़े भाई रवि किशन को भाजपा में शामिल कराने के लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के पास चले गये थे जिसके कारण उन्हे देरी हो गयी। उन्होने देर पहुंचने के लिए मौजूद भीड़ से माफी भी मांगी। उन्होने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में वोट देने के लिए लोगों से जोरदार अपील की। रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ को देख भाजपा के नेता गद-गद दिखे। इससे पूर्व मनोज तिवारी के मंच पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी सहित अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, नीतू तिवारी, पूर्व जिला महामंत्री इन्द्रमणि शुक्ला समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।
मंच से उतारने पर जताया आक्रोश
अम्बेडकरनगर। मनोज तिवारी के मंच पर पहुंचने के कुछ समय पहले जिला पंचायत सदस्य सतीश चन्द्र भारती को मंच से उतरने के लिए कहा गया। इससे वह काफी नाराज हो गये तथा एक अन्य जिला पंचायत सदस्य दीपक तिवारी को साथ लेकर अपने समर्थको के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल आये। उन्होने यहां तक कह डाला समय आने पर वे त्याग पत्र भी दे सकते है।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
आलापुर, अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में दलित बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस सभी आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी है जिसके चलते परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल। इस बावत थानाध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि फरार नामजद युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार की शाम नरोत्तम पर गांव की एक दलित बालिका शौंच के लिए घर से बाहर निकली थी कि गांव के ही दबंगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बालिका के पिता ने मामले की तहरीर थानें में देकर मामला दर्ज करने की मांग किया जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया। हालांकि अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
मतदान के प्रति लोगों को किया गया प्रेरित
आलापुर, अम्बेडकरनगर। रविवार को पंडित राम लखन शुक्ला राजकीय स्नातकोत्तर आलापुर विद्यालय में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस पहुंची। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के साथ पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, बीएनकेबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बिपिन सिंह ने उपस्थित छात्रों को मतदान करने का आह्वान करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जन-जन से मतदान की अपील करने को कहा। वहीं इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 जेबी सिंह नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की पुष्पांजलि विधा अर्चना शर्मा, फरहीन, अंतिमा मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सचिन गिरि, राम नरेश समेत कई अन्य छात्रों ने लघु नाटक व मतदाता जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। उक्त मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जेबी सिंह, तारा वर्मा, प्रभावती वर्मा, सुमित्रा देवी, डॉ0 रीता सिंह, ओएन सिंह, मोहम्मद इसरार, डा0 जितेंद्र सिंह डा0 प्रवीन यादव, डा0 त्रषिरंजन पान्डेय समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।
संक्षेप-
1. युवक की हालत गंभीर
अम्बेडकरनगर। टाण्डा थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी विनोद कुमार (25) पुत्र लाल बहादुर शनिवार की शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago