Categories: Crime

56.4% मतदान पर सिमटा कानपुर

मोहम्मद शरीफ,मनीष गुप्ता,समीर मिश्रा की रिपोर्ट
कानपुर 19 फरवरी 2017
उत्तर प्रदेश विधानसभा सभा चुनाव उ.प्र.पुलिस प्रशासन व पैरामिलेट्री फोर्स की देख-रेख मे शांति पूर्वक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया केवल गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत समय सीमा शाम पाँच बजे समाप्त होने के बाद काँग्रेस और बी जे पी समर्थकों के बीच झड़प हुई है । भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने थाना गोविन्द नगर का घिराव किया उनकी माँग है कि तुरन्त काँग्रेस नेता के भाई को गिरफ्तार किया जाये बताया जा रहा है काँग्रेस नेता के भाई ने बी जे पी समर्थकों के साथ मारपीट की है जिसके कारण चार समर्थकों के चोट आयी है।

पूरे प्रदेश मॆ जगह-जगह तमाम संस्थाओं ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया था जिससे यह अटकलें लगायी जा रही थी की वोट प्रतिशत सत्तर परसेंट जायेगा परन्तु  वोट 56.4 प्रतिशत आया । कानपुर कैण्ट विधानसभा में एक बूथ स्थल गँगादीन गौरीशंकर इण्टर कालेज नई बिल्डिंग मॆ एक ही परिवार के सात वोट वोटरलिस्ट मॆ नाम नहीँ होने के कारण मतदान करने से वंचित रहा उसी परिवार से एक महिला का कहना था कि मेरा वोट हमेशा आता था और मै बराबर मतदान करती रही परन्तु इस बार मेरे वोट का अधिकार मुझको नहीँ प्राप्त हुआ जिसके कारण मै बहुत दुखी हूँ जबकी मेरे पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड मौजूद है। कैण्ट अन्तर्गत मीरपुर स्थित बूथ स्थल बॉब्सन पब्लिक स्कूल,फेथफुल गंज स्थित गणेश जूनियर हाई स्कूल,कंगारू किट्स,खपरा मोहाल स्थित मदर ट्रेसा आदि बूथ स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। फोटो मे आप उन वोटरों को देख सकते है जो विकलांग हैं,ऐसी भी एक बुजुर्ग महिला हैं जिनकी उम्र 104 वर्ष है उन्होने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने मत का प्रयोग किया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago