Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए संजय
संजय को पार्टी में शामिल करते प्रदेश अध्यक्ष
अम्बेडकरनगर। अमरौला के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव सपा को छोड़कर बसपा में शामिल हो गये। युवा बसपा नेता शरद यादव ने प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी रामअचल राजभर की उपस्थिति में संजय को बसपा की सदस्यता दिलायी। वहीं पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बसपा के कुनवा को बढाने और पार्टी का वर्चस्व को बढ़ाने के लिए लगातार कुशल नेतृत्व कर पार्टी के लिए समर्पित रहते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिससे प्रभावित प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी ने युवा नेता की सराहना की।

अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए दिनों-रात जन सम्पर्क में लगे हुए हैं। वहीं ग्राम अमरौला के दर्जनो की संख्या में सपा के कार्यकर्ता भी बसपा में हुए शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को शरद की अगुवाई में बसपा का झण्डा थमाकर पार्टी मे शामिल किया। इस अवसर पर आलोक यादव, पति राम वर्मा, अभय यादव, बबलू वर्मा, राजेंद्र यादव के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे। इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने शरद यादव द्वारा पार्टी के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पार्टी में बढ़ रहे जनाधार तथा सपा के युवा नेता को पार्टी में शामिल कराये जाने का श्रेय देते हुए उनके जुझारू व्यक्तित्व की सराहना भी की।

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
आलापुर, अम्बेडकरनगर। करंट की चपेट में आने पर एक युवक बुरी तरह झुलस गया आनंन-फानन में परिजन उसे आजमगढ़ निजी चिकित्सालय ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही गांव में भी शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इंदौरपुर घिनहापुर गांव निवासी सुरेश यादव (19) पुत्र रामा यादव सपा नेता विगत मध्यरात्रि में लगभग साढ़े 11 बजे पंखे का तार जोड़ रहा था अचानक तार में करंट प्रवाहित होने से सुरेश बुरी तरह झुलस गया जिसे आनंन फानन में परिजन लेकर आजमगढ़ निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत की खबर सुनकर ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया अजीत यादव मुकेश वर्मा मनोज यादव वी के सिंह रियाज अहमद सिद्दीकी पूर्व जयेष्ठ प्रमुख महेंद्र यादव अश्विनी यादव सुनील कुमार सुधाकर मिश्रा बालगोविंद त्रिपाठी रमेश मिश्रा समेत कई अन्य लोगों ने घर पहुंच कर सपा नेता रामा यादव के परिजनों को ढांढस बंधाया। वही सपा एमएलसी हीरालाल यादव एवं पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने सपा नेता के पुत्र की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पार्टी प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी, घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे पार्टी नेता
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सियासी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांव गली कूचे में सघन जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने दावे तथा पार्टी की रीतियों नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया को कामयाब बनाने के लिए सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
सोमवार को सपा जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एड्वोकेट, प्रदुमन यादव बबलू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल समद उर्फ पप्पू, ब्लाक प्रमुख धर्मराज यादव, संगीता देवी, ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी, सुरेश यादव, बसंत यादव, इन्तखाब आलम, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद अजमल, वेद प्रकाश यादव, अच्छेलाल मौर्य, ख्वाजा अली असगर के अलावा कांग्रेस नेता अशोक सत्यार्थी, निरजू राम, सुभाष चंद्र समेत कई अन्य समर्थकों के साथ रामकोला, बिड़हर घाट, मंसूरगंज, माडरमऊ, नरियांव बाजार समेत कई अन्य बाजारों व गांव में घर-घर जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया को कामयाब बनाने की अपील किया। वही भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल के समर्थकों मोहित भार्गव, कमलेश मिश्रा, आशीष जायसवाल, अरविंद उपाध्याय, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, अवधेश कमल समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव घर घर जनसंपर्क में जुटे हैं। बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त अपने समर्थकों जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, महेंद्र निषाद, मनोज जायसवाल, आशाराम त्यागी, अजय एडवोकेट, रामचरन समेत कई अन्य समर्थकों के साथ गांव गली कूचे की खाक छान रहे हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी राजमणि भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान को परवान चढ़ाने में जुटे हुए इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।
पत्रकार के पिता के निधन पर शोक
अम्बेडकरनगर। जिले के जलालपुर निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री व फिल्म, निर्माता, निर्देशक रामलाल देवर्षि के पिता समाज सेवाी बासुदेव के निधन पर शोक सभाओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में हाथी पार्क में ग्रापए की एक तहसील स्तरीय शोकसभा एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष नियाज तौहीद सिद्दकी की अध्यक्षता में नगर के मठिया मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें मौजूद ग्रापए के जिलाध्यक्ष शरीफ मसूदी ने कहा कि संगठन हम सबका एक परिवार है जहां खुशी, गमी में हम सबको शरीक होना चाहिए। शोकसभा में एसोसिएशन से जुडे़ सत्यप्रकाश मिश्र, आशुतोष शर्मा, जितेन्द्र टाइगर, दिनेश शर्मा, अजय यादव, अखिलेश कुमार, पंचम गौड़, सुरेश यादव, सोनू गौड़, मोहम्मद आरिफ, मनोज मद्धेशिया, सुनील सिंह, केके चतुर्वेदी, फिल्म निर्माता अकरम भाई, गायक पंजम परदेशी गौड़, गायक देवबाबू, प्रिन्स, संदीप यादव, गायक सोनू तिवारी, प्रत्याशी भाजपा राजेश सिंह, शंखलाल मांझी, रितेश पांडेय, वरिष्ठ युवा नेता सतन्जय वर्मा, अतुल वर्मा, गायक लालचन्द भारती समेत तमाम पत्रकार व अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे तथा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
रामचरितमानस पाठ के साथ हुआ एनएसएस शिविर का समापन
देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी में सात दिन तक चला था शिविर
अम्बेडकरनगर। देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन श्री रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति के साथ हुआ। सातवें दिन एनएसएस के प्रतिभागी अपने कार्यक्रमाधिकारियों के साथ चयनित गांव मुस्लिम पट्टी, डिहवा, ढेलमऊवा, कसियापुर में लक्ष्य गीत एवं नारा लगाते हुए गये, जहां पर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए लघु नाटिका, मतदाता प्रेरक गीत एवं बीमारियों से बचाव हेतु अनेक नाटक प्रस्तुत किये।
भोजनोपरान्त बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण देव इन्द्रावती गु्रप आफ एजुकेशन्स के संस्थापक एवं मुख्य अतिथि देवनाथ सिंह, प्रबंधक डा0 राना रणधीर सिंह, निदेशक डा0 रंजना सिंह, सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डा0 अमरनाथ तिवारी, उप प्राचार्य डा0 एबी सिंह द्वारा किया गया। अतिथिगणों का स्वागत कार्यक्रमाधिकारियों के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्रबंधक डा0 राना रणधीर सिंह ने कहा कि हमे श्रीराम जैसा आचरण करना चाहिए। समाज में मर्यादा की स्थापना करनी चाहिए, जिससे भावी सन्तति अपनी संस्कृति पर गौरवान्वित हो सके। संस्थापक देवनाथ सिंह ने कहा कि प्रेम में अद्भुत शक्ति होती है। इससे देवता को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण सृष्टि को अने वश मंे किया जा सकता है। निदेशक डा0 रंजना सिंह ने कहा कि नारियों को माता सीता को अपना आदर्श मानते हुए पवित्रता का आचरण करना चाहिए। प्राचार्य डा0 अमरनाथ तिवारी ने अपने उद्बोधन में बाल्मीकि रामायण पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भरत जैसा सहोदर बनने हेतु प्रेरित किया। उप प्राचार्य डा0 एबी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को गुरूजनों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित भाव से ज्ञान ग्रहण कर समाज मंे एक मानदंड स्थापित करना चाहिए। रा0से0यो0 के झंडे का अवरोहण संस्था के संस्थापक, प्रबंधक, निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीता मिश्रा, डा0 बलकरन यादव, डा0 तेजभान मिश्रा, अमित पांडेय एवं डा0 बीरबल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक धीरेन्द्र सिंह, डा0 विश्वनाथ शुक्ला, डा0 रश्मि वर्मा, डा0 राना रवि सिंह, आरपी सिंह समेत विभिन्न प्राध्यापक एवं स्वयं सेवी मौजूद रहे।
सड़क हादसों में चार घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत कोड़रा निवासी वीरेन्द्र वर्मा (28) पुत्र विष्णु राम वर्मा सोमवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आ रहे थे। अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग पर गौहन्ना के निकट अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में जहांगीरगंज थानान्तर्गत मजगवां निवासी विवेक (28) पुत्र बनारसी वर्मा सोमवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार जाते समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत कमालपुर निवासी पवन कुमार (22) पुत्र राजाराम, अकबरपुर थानान्तर्गत बस स्टेशन निवासी रितेश दूवे (36) पुत्र नरेन्द्र रविवार की शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल समेत सड़क के किनारे गड्ढे में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
रमाबाई महिला महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
शिविर का शुभारम्भ करते प्राचार्य डा0 अजीत कुमार सारस्वत
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएनकेबी पीजी कालेज के प्राचार्य डा0 अजीत कुमार सारस्वत ने ध्वज स्थल पर ध्वजा रोहण कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 शेफाली सिंह ने तथा संचालन डा0 सीमा यादव ने किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि को महाविद्यालय की प्राचार्या ने शाल भेंट कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर तद्पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं को आशीर्वचन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके उपरान्त छात्राओं द्वारा संकल्प गीत प्रस्तुत कर सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डा0 अरविन्द कुमार वर्मा, डा0 पूनम मौर्या, डा0 रवीन्द्र कुमार वर्मा, डा0 महेश चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पर लगा भीषण जाम, दिनभर जाम से जूझते रहे लोग
शहजादपुर चैराहे पर लगा जाम
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर आये दिन लग रहे जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को दिनभर लगे रहे भीषण जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोडवेज से होते हुए पुरानी तहसील तिराहा से होकर नई सड़क शहजादपुर के अलावां मालीपुर मार्ग संहतिया नाका तक भीषण जाम लगा रहा। यही हाल पुरानी तहसील तिराहा से फैजाबाद रोड चुन्गी नाका तक लोगों को घंटो भर जाम से जूझना पड़ा। जाम के झाम में फंसे हुए लोगों को घंटो भर जूझने के बावजूद भी राहत नहीं मिल सकी। जिला मुख्यालय के अलावां जुड़वा शहर शहजादपुर में भी आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। कहीं न कहीं जाम की समस्या का कारण वाहनों का ओवरटेक करना, यातायात के नियमों का पालन न करना भी मुख्य कारण बन जाता है। यातायात महकमा भी आये दिन लगे रहे भीषण जाम से विफल साबित होता दिखाई दे रहा है। सुबह 10 बजते ही जब लोग अपने घर से निकलकर दफ्तरों या दुकानों पर पहुंचने का प्रयास करते है तो भीषण जाम में फंस कर उन्हे एक या दो घंटे देरी से पहुंचना पड़ता है। भीषण जाम की समस्या के कारण अपने घर से लोगों को सुबह समय से दफ्तर या दुकानों पर पहुंचने के लिए एक या दो घंटे पूर्व से ही निकलना पड़ सकता है। जाम के झाम में दिनभर लोग जूझते रहे।
घर-घर जाकर लोगों से मत मांग रहे भाजपा प्रत्याशी
जनसम्पर्क के दौरान वोट मांगते चन्द्रप्रकाश वर्मा
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश वर्मा ने अपने तूफानी जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा को वोट करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने किसानों के बीच कहा की जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान सरकार बनते ही अविलम्ब किया जायेगा। गन्ना फसल का दाम 14 दिनों के भीतर किसानों के हाथों में पहुंचे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही किसान फसल बीमा योजना देश के भाजपा शासित प्रदेशों में सुचारू व् नियमित ढंग से चल रही है। परन्तु प्रदेश की निरंकुश सपा सरकार उक्त योजना को प्रदेश में संचालित ही नहीं कर पायी है जब कि केंद्र द्वारा सारी व्यवस्थाये निश्चित फंड प्रदेश को सौप दिया गया। जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। सोमवार को मलही, मुस्लिम्पति, सुबरपुर, नैलि लोहारा, दरगाह सा रमजान, खरवा, अमरतल बसोरी, कटुई, यहियकमलपुर, भैरमपुर, पुरुआ जैनपुर, रानीपुर, दुल्लापुर व् रामपुर माहुक आदि गांवांे का जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह, आनद बहाल, डॉ0 राजित राम त्रिपाठी, सदानंद उपाध्याय, नीरज तिवारी, मोहमद अब्बास, योगेन्द्र सिंह, संगम तिवारी, सुभाष वर्मा, जगदीश प्रजापति, आकाश वर्मा व् डब्ल्यू उपाधयाय आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।
कांगे्रस ने केन्द्र में स्थापित किया घोटालों का कीर्तिमान: अमित शाह
केन्द्र से भेजे गये विकास के पैसे को खा गये सपा के गंुडे
सरकार बनते ही बंद हो जायेंगे प्रदेश में बूचड़ खाने
जलालपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे अमित शाह
जनसभा को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
जलालपुर, अम्बेड़करनगर। भाजपा की सुनामी में सपा, बसपा और कांग्रेस मुक्त उत्तर-प्रदेश होगा। यह बाते जलालपुर विधानसभा क्षेत्र मंे स्थित नगर के नरेन्द्र देव इंटर कालेज के मैदान में जनसैलाब के बीच अपने संबोधन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं। ‘भारत माता की जय’ नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के गुंजायमान नारे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र 2017 के इस चुनाव में भाजपा को 2/3 बहुमत के साथ जीत का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि उत्तर-प्रदेश का भाग्य बदलना है तो आने वाले 27 फरवरी को कमल का बटन दबाईये।
उत्तर-प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए उनके ही वाक्य ‘काम बोलता है’ के जवाब में अमित शाह ने कहा मुख्यमंत्री जी काम नहीं आपके कारनामें बोलते है। आपके सपा के पांच वर्षो के शासन में यूपी हत्या के मामले में नम्बर वन है। हर रोज 23 माताओं, बहनों की इज्जत लूटी जाती है इसमें भी आप नम्बर वन हो। सपा-कांग्रेस का गठबंधन, गठबंधन नहीं ठगबंधन है। यह दो शहजादे एक से मां, तो दूसरे से बाप परेशान है और दोनों से यूपी परेशान है। अब यूपी से जातिवादी तुष्टिकरण की रानजीति समाप्त होने जा रही है। उत्तर-प्रदेश ने मोदी को पीएम बनाया 73 सांसद देकर अपने देश को एक ईमानदार सेवक दिया है। केन्द्र सरकार हर साल एक लाख करोड रूपये से ज्यादा दे रही है लेकिन विकास का पैसा सपा के गुंडे खा गये। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल बाबा का नाम लेते ही अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा पूछते है ढाई साल में मोदी ने क्या किया ? हमसे पूछने वाले 55 साल एक परिवार ने राज किया। देश पर आपने क्या किया ? आपकी कांगे्रस सरकार ने तो केन्द्र में घोटालों का कीर्तिमान स्थापित किया जनता सब जानती है। मोदी सरकार ने सिर्फ यूपी में ही अब तक 73 हजार गरीब परिवारों को मुफ्त परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन चूल्हा दिया गर्मी, सर्दी हो या बरसात हमारी माताओं-बहनों के आंखों में धुंए से आंसू बहने से रोका है। लगभग प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाई जा रही है। स्वच्छता अभियान ने स्कूलों में शौचालय निर्माण लगभग पूरा होने जा रहा है। स्वच्छता के प्रति आम जनता में जागरूकता आई है। केन्द्र की 93 योजनाएं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। मार्च 2017 से पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार उत्तर-प्रदेश अपने संकल्प पक्ष के किये वादों को पूरा करना शुरू कर देगी। बीजेपी के शासन में कृत्रिम बूचड़ खाने बंद कर दिये जायेंगे। हम नहीं चाहते कि यूपी में गाय, बैल, भैंस की नदियां बंटे बल्कि श्रीराम और गौतम बुद्ध की इस पावन भूमि पर दूध और घी की नदियां बहें। उत्तर-प्रदेश सर्विस कमीशन में वर्ग-तीन और चार के सरकारी नौकरी से साक्षात्कार प्रणाली खत्म की जायेगी। मेरिट के आधार पर प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। जनसभा के दौरान सांसद हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह, अवधेश द्विवेदी, संजू देवी व चन्द्रप्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, इन्द्रमणि शुक्ला, रमाशंकर सिंह, डा0 राजितराम त्रिपाठी, ज्ञान सागर सिंह, रामप्रकाश यादव, अमरनाथ सिंह, अवधेश पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
पिकप की टक्कर से युवती घायल
जलालपुर, अम्बेड़करनगर। जलालपुर-अकबरपुर रोड पर कन्नूपुर पेठिया गांव के निकट घर से किसी कार्य के लिए जा रही युवती को पिकप ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने पिकप व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना सोमवार की दोपहर की जलालपुर थाना क्षेत्र के कन्नूपुर पेठिया गांव की है। कन्नूपुर पेठिया गांव निवासिनी रानी पुत्री प्रभाकर पांडेय (18) किसी कार्य के लिए घर से निकली थी कि तीव्र गति से आ रही पिकप ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों ने पिकप व उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
योगी आदित्य नाथ व केशव प्रसाद की जनसभा टाण्डा व कटेहरी में
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारको में शामिल सांसद योगी आदित्य नाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या 23 व 24 फरवरी को टाण्डा व कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने बताया कि योगी आदित्य नाथ 23 फरवरी को दिन में 12 बजे कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित महरूआ बाजार के रामलीला मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन वह टाण्डा विधानसभा की प्रत्याशी संजू देवी के समर्थन में दिन एक बजे बसखारी बाजार के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावां प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या 24 फरवरी को टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के हंसवर बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन वह कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के समर्थन में आदर्श कृषक इंटर कालेज खूखूतारा के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा की 22 फरवरी को जलालपुर व आलापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली जनसभाओं की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
बोलरो सावार लुटेरो ने महिला से छीनी नकदी और सोने की चैन
नेवादा, अम्बेडकरनगर। थाना जैतपुर के अन्तर्गत पैकौली बाजार निवासी जितेन्द्र कुमार अग्रहरि की पत्नी सुशीला अग्रहरि ब्यूटी पार्लर चलाती है। सुशीला अपने भान्जे और बेटी के साथ शादी में ब्यूटीशियन के काम से गई थी। वापस लौटते समय रात के 11 बजे बोलेरो सावार लुटेरो ने सामने से  बाइक रोक कर असलहो से भयभीत कर नकदी समेत बाइक की चाबी और शरीर पर से अन्य सोने चादी के गहने लेकर फरार हो गये। पीड़िता के बडे भाई राम अधार ने थाने मे तहरीर दी है।
पांच सौ 49 मतदान कर्मियों ने किया अपने मत का प्रयोग
डीएम व पर्यवेक्षक ने पहुंचकर लिया जायजा
प्रशिक्षण में भाग लेते कर्मचारी
अम्बेडकरनगर। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतदान कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन तीन सौ 48 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। चारों विधानसभा को मिलाकर 549 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली पाली के प्रशिक्षण के लिए एक सौ 76 पार्टियों को बुलाया गया। वहीं दूसरी पाली के प्रशिक्षण के लिए एक सौ 72 पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहली पाली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षको ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से विभिन्न प्रश्न भी पूछे। संतोष जनक जवाब मिलने से जिलाधिकारी प्रशिक्षण से संतुष्ट नजर आये। वहीं मुख्य प्रशिक्षक उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार ने मतदान कर्मियों को ईवीएम व चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी। किसी विशेष परिस्थितियों के समय तुरंत अधिकारियों को सूचना देने की बात बतायी गयी। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा दिनभर प्रशिक्षण का जायजा लेते रहे। वहीं पोस्टल बैलेट के तहत अकबरपुर विधानसभा के लिए 167, टाण्डा 163, कटेहरी 172 व जलालपुर विधानसभा के लिए 47 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बरामदे से मोटर साइकिल गायब
अम्बेडकरनगर। घर के बाहर बरामदे में खड़ी मोटर साइकिल को वाहन लिफ्टर ने पार कर दिया। पीड़ित को इसका पता रात्रि में ही चल गया। घटना रविवार की रात्रि की है। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गयी है। मामला भीटी थानान्तर्गत तेजापुर ईटवा का है। जानकारी के अनुसार सुनील सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह रविवार की देर शाम मोटर साइकिल घर के बाहर बरामदे में खड़ी कर पड़ोसी के यहां आयी बारात में चले गये। मध्य रात्रि के लगभग जब वे वापस आये तो गाड़ी गायब देख उनके होश उड़ गये। इधर-उधर देखने के बाद भी मोटर साइकिल का पता नहीं चल सका।
संक्षेप-
1. शिविर मंगलवार को
अम्बेडकरनगर। डेंटल सर्जन एसोसिएशन आफ इंडिया, डेंटल स्टूडंेट बेलफेयर एसोसिएशन आफ इंडिया एवं रामकृष्णा डंेटल एंड ओरल हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क दंत परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को सुबह 10 बजे से प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में किया जायेगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago