Categories: Crime

अन्तर्विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ का समापन हुआ

करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
रोहिलखंड विश्वविद्यालय,बरेली मे चल रहे “स्पंदन उत्तर प्रदेश राज्य अन्तर्विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ” का दूसरे दिन समापन हो गया। महोत्सव के दूसरे दिन आशुभाषण,पोस्टर,व कोलाज की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके निर्णायक मंडल में डॉ सुबोध धवन,श्री के.वी. जौहरी, डॉ रश्मि अग्रवाल,डॉ मंजू पुण्डीर, डॉ गीता अग्रवाल,डॉ पंकज शर्मा ने भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो मुशाहिद हुसैन रहे।समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार दे कर सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में नितिन, चिन्मय, नीतू ; कार्टूनिंग में मदन, शिवानी, शिवम् ने ;मूर्तिकला में रोहित,पुष्पेंदु, देवानंद;   रंगोली में गजेंद्र,डॉली ,विशाल;  कोलाज में नरेश,विनीता,ज्योति;   डिबेट में अखिल – सर्वेश, जूही -आनंद, उजमा- अमन, कविता में सिद्धार्थ, सुरम्या, अर्शदीप; वादन मे राहुल, ओक्ष, सरबोनी; शास्त्रीय संगीत में भानु, गायत्री, और तनिष्क क्रमशः प्रथम, द्वतीय, और  तृतीय स्थान पर  रहे।युवा महोत्सव के संयोजक डॉ संतोष अरोरा व डॉ राजकमल रहे साथ ही डॉ नलिनी श्रीवास्तव ,डॉ प्रतिभा सागर ,डॉ ज्योति पाण्डेय, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ अजय यादव, डॉ सौरभ मिश्रा,  व डॉ प्रतीक्षा शर्मा आदि का सहयोग रहा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago