रवि शंकर/ रामपुर
सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान अपने चिर-परिचित अंदाज़ में अमर सिंह पर बरसे और अमर सिंह को मैंटली रिटायर्ड करार देने से भी गुरेज़ नहीं किया वही पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हां एक महिला है बेचारी जो अपने शोहर का घर पूछ़ती फिर रही है।
अमर सिंह पर अपने सियासी तीर छोड़ते हुए आज़म खान ने कहा कि उनके बारे में कुछ कहना चीज़ को अहमयत देना है खुद बीमार और अक़ल से बे अक़ल ज़ैहनी तौर पर अपाहिज़ मेंटली रिटायर्ड हैं यही न रुकते हुए आज़म खान ने कहा की ऐसे लोगो को तो सड़को पर निकलने नहीं देना चाहिये। उनपर लोग भी रेहम करें और चनैल भी रेहम करे दूसरे इसकी कोई सियासी हैसियत थोड़ी है यह लाइजनर थे वीर बहादुर सिंह के वो लाइज़ेनिंग करते करते यहा तक पहुचे अब जो उनकी खूबियां है ज़माने के लोग जिनकी वो खिदमत करते थे वो अब इस दुनिया में नहीं रहे कुछ लोग तो बहुत बुज़ुर्ग हो गए है अब उनकी खिदमत की ज़रुरत नहीं है ।
मोदी के महिलाओ की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि हां एक महिला है बेचारी जो अपने शौहर का घर पूछती फिर रही है उनकी धर्मपत्नी… वाक़ई वो सुरक्षित नहीं है अल्लाह उनके साथ इंसाफ करे।