Categories: Crime

पिंडरा विधानभा का दरवाज़ा खुला है, राष्टीय स्तर के नेता को भेजे

जावेद अंसारी
वाराणसी. वाराणसी के पिंडरा विधान सभा के विगत 5 बार के विधायक रहे कांग्रेस विधायक अजय राय ने आम विपक्ष पर तगड़ा हमला बोलते हुवे हुक्कार भरा और कहा की पिंडरा विधानसभा का दरवाज़ा खुला हुवा है सभी के लिए. स्थानीय क्या राष्ट्रीय स्तर के वो नेताओ का भी स्वागत है और वो आये एवं लडे चुनाव. किसी ने मन नहीं किया है. अजय राय इस विधानसभा में केवल वोट तक सीमित नहीं है. मैं यहाँ केवल हवाई दौरा करने के लिए नहीं आता हु यहाँ से मेरा घर से घाट तक का सम्बन्ध है. ज्ञातव्य  हो कि अजय राय ने तीन बार बीजेपी एक बार निर्दल व एक बार कांग्रेस से से जीतकर विधान सभा में कदम रखा है अब एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में कुदे है उद्घाटन के दौरन कार्यालय पर उनके समर्थको का भारी भरकम जमावड़ा लगा रहा ।वहाँ मौजुद समर्थको ने जमकर समाजवादी कांग्रेस के नारे लगाये।इस मौके पर वहाँ पर मौजुद सपा के पुर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहाकि सपा व कांग्रेस के गठबन्धन के बाद मजबुती मिली हे वही उन्होने कहाकि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर वोट को विधायक अजय राय के पक्ष में वोट करने की अपील करे।
इस ुअवसत पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, मछलीशहर के पुर्व सांसद तुफानी सरोज, त्रिभुवन पाण्डेय,प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष  यादव,भागीरथी यादव,चन्दगी यादव,बच्चा सिंह,सतीश राय, मोदी पाठक,जितेन्द्र सेठ,कुसुम प्रजापति,मालती पटेल,नौशाद खाँ, अरुण बरनवाल,सिकन्दर मिज्ञा,पवन,सहजाद शेख,शैलेन्द्र सिंह,  रामसनेही पान्डेय ,आरती सरोज,समेत सैकड़ो सपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago