लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का जहां नेता और जनता को बेसब्री से इंतजार रहता है लोकतंत्र के मूल अधिकारों में से मतदान का अधिकार करके जनता जहां अपने भविष्य का फैसला करती है वही जो नापसंद होते हैं उनके खिलाफ मतदान भी करती है लेकिन रामपुर की मिलक सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए हो रहे मतदान का बहिष्कार शाहबाद तहसील की ग्राम देवीपुरा के मतदाताओं ने किया है मतदान बहिष्कार की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया मतदाताओं को समझाने के लिए मुरादाबाद कमिश्नर और डीआईजी को खुद कमान संभालनी पड़ी है।
रामपुर के 38 मिलक सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की तहसील शाहाबाद अंतर्गत ग्राम देवीपुरा में कुल मतदाता 479 लेकिन गांव में विकास नहीं होने से खिन्न मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि चाहे mla हो या mp किसी ने गांव का विकास नहीं कराया है इस कारण ही हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। चुनाव बहिष्कार के दौरान जहां गांव के प्राथमिक विद्यालय में बना बूथ नंबर 71 सोना दिखाई दिया वही कुछ मत दाता चुनाव में दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए अपनी दैनिक कार्य करते नजर आई। चुनाव बहिष्कार की खबर सुनकर प्रशासन में हड़कंप मच गया आनंद फानन में ग्राम देवीपुरा पहुंचे कमिश्नर मुरादाबाद डीआईजी ने ग्रामीणों से मिलकर काफी देर तक मंत्रणा की और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। लेकिन ग्रामीण विकास कराए जाने की मांगों को लेकर अडे रहे।