Categories: Crime

मधुबन में सपाईयों ने पार्टी कार्यालय पर किया प्रत्याशी का स्वागत

संजय कुमार
मधुबन मऊ। मधुबन विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की बैठक दुबारी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के घोषित प्रत्याशी सुमित्रा यादव का स्वागत करते हुए चुनावी रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र कैलाश यादव कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार सुमित्रा यादव के पक्ष में सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करें जिससे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दुबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
वहीं घोषित प्रत्याशी सुमित्रा यादव पति रामविलास यादव ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर रामविलास यादव,गुड्डू चौधरी,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय शंकर यादव,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हाफिज सरफराज,मुन्नू चौधरी,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह राठौर, मोतीचन्द यादव,वीरेंद्र यादव,बृजेश राय, अवधेश यादव,अशोक यादव,अमर नाथ यादव,प्रेमचन्द राजभर,प्रमोद पाण्डेय, रामनिवास विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts