तीन गांव वर्नेवुल , 23 क्रिटिकल चिन्हित
सात कम्पनी पैरा मिलट्री फ़ोर्स , पुलिस व् होमगार्ड करेंगे डयूटी।
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहांपुर : विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समस्त व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गयी हैं। निर्वाचन अधिकारी पदम् सिंह ने वताया कि विधान सभा क्षेत्र को तीन जोन तथा 32 सेक्टरों में बांटा गया। तीन गांवों के मतदान केंद्र वर्नेवुल , 23 क्रिटिकल श्रेणी में चिन्हित किये गए हैं।बिधान सभा क्षेत्र को तीन जोन क्रमश: तिलहर , निगोही , सिंधौली में बांटा गया है।
जबकि 32 सेक्टरों में तिलहर नगर में विरिया गंज , आरबीएम इंटर कालेज , कार्यालय नगर पालिका , एलबीजेपी इंटर कालेज , बिलहरी , लखौहा , राजनपुर , डभौरा , समाधाना , बीरमपुर , विरसिंगपुर , हजरतपुर , ताल गांव , भर्री वसंतपुर , भटपुरा मिश्र , खेड़ा संडा , निगोही , विक्रमपुर , बरीलालपुर , गिरगिचा , छतेनी , ढकिया तिवारी , गुरगंवा , कटिया बुजुर्ग , सिंधौली , बड़ागांव , महुआ पाठक , कोरों कुइयां , चांदा , बबौरी , कोटावारी , तथा मुड़िया पमार शामिल हैं।
पूरी विधान सभा क्षेत्र में तीन सौ मतदान केंद्रों में 371 बूथों पर 180181 पुरुष मतदाता , 150245 महिला मतदाता तथा 18 अन्य (किन्नर आदि) अर्थात कुल 330444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सात कम्पनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स के अलावा भारी संख्या में पुलिस व होमगार्ड जवानों की व्यवस्था की गयी है।
इसी क्रम में वर्नेवुल श्रेणी में गांव डभौरा , बरखेड़ा हवेली व बनास देवी के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। जिसमे डभौरा में चार , बरखेड़ा हवेली में चार तथा बनासदेवी गांव में आठ दवंगों के नाम चिन्हित किये गए है। ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उतपन्न न कर सके । कुल मिलाकर चुनावी व्यवस्था मुकम्मल कर ली गयी है।