Categories: Crime

जिन युवाओ को विरासत में सब मिल जाता है वह अपने बुजुर्गो का सम्मान नहीं करते – शिवपाल

जावेद अंसारी
समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर चुनाव आयोग में केस हारने के बाद से ही पार्टी से अलग-थलग पड़े पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज फिर से सपा के राष्ट्रीय सुप्रीमो और सीएम अखिलेश यादव पर इशारों ही इशारों में वार किया, दरअसल, शिवपाल अपने पसंददिदा विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में एक चुनावी प्रचार के दौरान सीएम पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को विरासत में सब कुछ मिल जाता है, वे अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं,कहा कि यही परिस्थिति कमोबेश आजकल ज्यादातर घरों की है, जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हमेशा से गलत कार्यों का विरोध किया है और आगे भी करेंगे, शिवपाल ने कहा कि जहां बड़ों की इज्जत नहीं किया जाता, वहीं ज्यादातर झगड़े होते हैं, पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो इंसान मेहनत करके अपने जीवन को आगे बढ़ता है, उसे ही पता होता है कि बड़े-बुजुर्गों ने किस प्रकार से उसका लालन-पालन किया होगा, साथ ही शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि सीएम पद का उन्हें कभी लोभ नहीं था, अगर होता तो 2003 में वे सीएम बन जाते, कहा कि उस समय नेताजी दिल्ली में थे, शिवपाल ने कहा कि नेताजी ने कभी सीएम पद के लिए लालच नहीं किया, बता दें कि शिवपाल को लेकर यह कयास लगाएं जा रहे थे कि वे जसवंतनगर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वहां से उनके पुत्र लड़ेंगे, लेकिन शिवपाल यहां चुनाव लड़ रहे हैं,मालूम हो कि 403 सीटों पर होने वाले यूपी के आगामी विधानसभा 7 चरणों में होगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago