Categories: Crime

अंबेडकरनगर – दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन

परिसर का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
संवाददाता। अंबेडकरनगर
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र नहीं दाखिल हुआ। दूसरे दिन 21 प्रत्याशियों द्वारा पर्चो की खरीद्दारी की गयी। जिसमें अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से चार, टाण्डा से एक, आलापुर से पांच, कटेहरी से चार, व जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के लिए पर्चे खरीदे गये। नामांकन में शनिवार से तेजी आने की संभावना है।

अकबरपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश वर्मा द्वारा शनिवार को नामंाकन पत्र दाखिल किया जायेगा। उनका नामांकन जुलूस मालीपुर रोड पर स्थित कार्यालय से सुबह दस बजे कलेक्टेªट के लिए रवाना होगा। शनिवार को ही आलापुर विधानसभा क्षेत्र से खुद को सपा प्रत्याशी बता रहे भीम प्रसाद सोनकर द्वारा भी नामांकन दाखिल किये जाने की सूचना है। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टेªट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह जगह बैरीकेटिंग कर वाहनों व लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा कलेक्टेªट व उसके आस पास के क्षेत्रों में पदमार्च कर हालात का जायजा लिया जा रहा है। शनिवार से सुरक्षा व्यवस्था और कडी हो जाने की संभावना है। प्रत्याशियों के साथ आने वाले वाहनांे को सीडीओ आवास के सामने ही रोक दिया जायेगा। वहां से वे पैदल कलेक्टेªट तक जायेगे। समर्थकों को भी कलेक्टेªट से काफी पहले ही रोका जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago