आज़मगढ़ : गोरखपुर सांसद व गोरक्ष पीठ के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष
सुनील सिंह को बर्खास्त कर दिया है लेकिन इसके बाद भी सुनील सिंह हिन्दू युवा वाहिनी का खुद को प्रदेश अध्यक्ष मानते हैं। वहीं उन्होंने आज आजमगढ़ में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोज़क को अपना प्रत्याशी घोषित कर संगठन को दो फाड़ कर दिया।
सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें योगी जी का आशीर्वाद प्राप्त है और उनको हटाने का जो प्रेस नोट जारी हुआ है वह असंवैधानिक है। लेकिन वहीं कहा कि बीजेपी ने योगी जी पर काला जादू किया है। बीजेपी को सबक सिखाने की बात कह कर पूर्वांचल में 3 दर्ज़न सीटों पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रत्याशी को खड़ा करने का दावा किया। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने भले ही सुनील सिंह को बर्खास्त कर दिया है लेकिन सुनील सिंह उनको एकदम से छोड़ने को तैयार नहीं हैं। सुनील सिंह ने कहा कि वह योगीजी के हनुमान हैं। अपने ऊपर संगठन की लड़ाई में कई मुक़दमे होने का दावा किया। आजमगढ़ के मुबारकपुर से हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोज़क हरबंश मिश्रा व मऊ से अजित सिंह चंदेल को मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ाने का एलान किया। अपने साथ प्रदेश महामंत्री राम लक्ष्मण के भी होने की बात कही। वहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। योगी को अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मंच पर लाने का दावा किया।