आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 03.02.2017 को होना सुनिश्चित है। मतदान समय- 08.00 बजे से 16.00 बजे तक होगा। जनपद में कुल 29 मतदान केन्द्र क्रमशः 21 ब्लाक, 05 विद्यालय व 03 नगर पंचायत पर मतदान होगा।
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु 22 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 57 उपनिरीक्षक, 18 मुख्य आरक्षी, 388 आरक्षी, 29 महिला आरक्षी, 106 होमगार्ड, 106 ग्राम चैकीदारों को नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारीनिरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने हमराह के साथ थाना क्षेत्र/मतदान केन्द्र पर स्वयं भ्रमणशील रहेगे। समस्त क्षेत्राधिकारीगण को जोनल अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण को सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ आनन्द कुलकर्णी के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस लाईन परिसर में पुलिस ब्रिफिंग का आयोजन किया गया जहाॅ समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी व उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये हेतु निर्देशित किया गया। ब्रिफिंग के बाद समस्त पुलिस बल न्यू कलेक्ट्रेट भवन, कोतवाली, आजमगढ़ पहुचकर पीठासीन अधिकारी के साथ वाहन द्वारा पहुचेंगे।