Categories: Crime

उमेश को चुनकर आप विधायक नहीं मंत्री चुनेगे – राधे मोहन सिंह

अंजनी राय
बलिया : चुनावी माैसम में हर पार्टी के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने के लिए लगातार रैलियां करके जनता से अपील कर रहें हैं। इसी क्रम मे केन्द्रीय कृषी मंत्री और भाजपा नेता राधे मोहन सिंह ने फेफना विधानसभा क्षेत्र के चौरा में हुई जनसभा को सम्बोधित किया और अपने प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी के लिए जनता से सहयोग करने का आह्वान किया। क्षेत्र के चाैरा स्थित एक नीजी स्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल जनसभा की गयी जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मन्त्री राधेमोहन सिंह रहे।

सबसे पहले लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी जी की देख-रेख में जो हमारी सरकार चल रही है वो  सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर चल रही है जिससे देश का विकास सुनिश्चित हो सके। माननीय प्रधानमंत्री ने देश के करोंङो माताओं बहनों को जिन्हे चूल्हे पर खाना बनाने धुआं लगता था और परेशानी होती थी उन असहायों में मुफ्त गैस सिलेण्डर बांटने का काम किया। उनके इस पहल से करोंङो गरीबों के घरों में गैस सिलेण्डर पर खाना बन रहा है। साथ ही देश के विकास के लिए धन की आवश्यकता थी जो राजकाेष में न के बराबर था और अमीर लोगों के पास अधिकाधिक धन हाेने के बावजूद भी वो टैक्स नही देते थे और टैक्स की चाेरी करने का काम करते थे जिसे सामने लाने के लिए मोदी जी ने नोटबंदी जैसा अहम फैसला लिया। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास हेतु जो पहले महज बहत्तर हजार रूपये मिलते थे उसे बढाकर डेढ लाख कर दिया है जिससे गरीब का घर आसानी से बन सके। उन्होनेे इसी के साथ फेफना से पार्टी के प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी को वोट करने के लिए जनता जनार्दन से निवेदन किया और कहा कि आप इस बार एक विधायक नही उपेन्द्र को मंत्री के रूप में चुनेंगे। क्योंकि बीजेपी की जब सरकार बनेगी तो ये मंत्री जरूर बनेंगे।

कार्यक्रम को सम्बाेधित करते हुए उपेन्द्र तिवारी ने जनता से वाेट और सपोर्ट की मांग की जिसपर जनसमुदाय ने भी समर्थन में हामी भरी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनाेद शंकर दूबे, महामंत्री नंदलाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रधान रणविजय राय, विजशंकर राय मंगनू, बब्बन राय, राजू सिंह, गंगासागर, दीपक सिंह, बिपिन राय, अनूप राय, मुकेश राम, अनिल राय, शेषनाथ राम, मुखिया, मनाेज सिंह, राजेश राय, अरूण राय, बलभद्र सिंह, अनिल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। विधायक ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago