Categories: Crime

यूपी में कांग्रेस और सपा गठबंधन को बड़ा झटका।

कांग्रेस के पूर्व विधायक अबुल कलाम ने बुधवार को बहुजन समाजपार्टी का हाथ थाम लिया। अबुल कलाम का अल्‍पसंख्‍यकों के बीच बड़ा जनाधार है, उनके बसपा में शामिल होने से फूलपुर पवई विधानसभा में पार्टी को काफी फायदा होगा। बसपा के जिलाध्‍यक्ष्‍ा सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के निर्देश पर पार्टी में शामिल किया गया है। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बहुजन समाज पार्टी यूपी में सरकार बनाने जा रही है।
बता दें कि अबुल कलाम की फूलपुर क्षेत्र में गहरी पैठ है। यह सीट जिले की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। इस सीट से एक तरफ पूर्व मुख्‍यमंत्री राम नरेश यादव के पुत्र अजय नरेश रालोद के टिकट पर चुनाव्‍ लड़ रहे है तो दूसरी तरफ भाजपा से बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव के पुत्र पूर्व विधायक अरूण यादव मैदान में है। वर्तमान में यह सीट सपा के पास है। यहां से सपा ने विधायक श्‍यामबहादुर यादव को मैदान में उतारा है। वहीं बसपा से अबुल कैश मैदान में हैं जो पिछले चुनाव में मात्र आठ सौ मत से पराजित हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अबुल कलाम के बसपा में शामिल होने से पार्टी को यहां काफी फायदा होगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago