जयपुर – कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग आज सुबह 12 बजे सिविल लाइन्स स्थित खाचरियावास हॉउस में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई। पार्षद दल की मीटिंग में खाचरियावास के अलावा नेता गुलाम नबी उपनेता घर्म सिंह सिंघानिया सहित सभी 19 पार्षद उपस्थित थे। खाचरियावास ने कहा ।की निगम में पिछले बार निर्धारित बजट 12 प्रतिशत हिस्सा ही जयपुर में खर्च किया।
जयपुर में गंदगी और कचरे से आम आदमी परेशान है ।नगर निगम सफाई व्यवस्था और विकास कार्य करने में असफल रहा ।रोड़ लाईट बंद पड़ी है। सीवरेज के हालात खराब है। सड़के टूटी पड़ी है। पुराने मेयर को हटा कर सरकार का लोगो का समस्याओं से ध्यान हटाने का जो प्रयास किया है। वो पूरी तरह से असफल रहा है।पिछले दो महीने में नए मेयर और मंत्री सिर्फ भाषणबाजी कर रहे है। घरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है।साधारण सभा की मीटिंग सभी पार्षद जयपुर की सभी वार्डो की समस्याएं उठायेगे। और जयपुर में सफाई सहित सभी विकास कार्य शुरू करने की मांग करेगे। खाचरियावास ने कांग्रेस पार्षदों से कहा की किसी के दवाब या घमकी की परवाह करने की आवश्कता नहीं है। साधारण सभा की मीटिंग में बोलना व् मुद्दे उठाना सभी पार्षदों का लोकतांत्रिक अधिकार है। इस अवसर पर गुलाम नबी व् घर्म सिंह ने कहा की पूरा जयपुर विकास को तरस रहा है। नए मेयर पूरी तरह से फेल साबित हो रहे है। पार्षद दल की मीटिंग में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के आलावा व् जयपुर शहर के सभी 19 पार्षद उपस्थित थे।