Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

खेल से मिलती है अनुशासन की सीख
आलापुर, अम्बेडकरनगर। क्रीड़ा मानव के सर्वांगीण विकास का एक पहलू है। खेल से अनुशासन तथा भाईचारगी की भी सीख मिलती है। इसलिए खेल को हमेशा टीम भावना से खेलना चाहिए। उक्त बातें पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता बलिराम ने रविवार को एचएससी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हुसैनपुर मुसलमान गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत कहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए हौसला अफजाई किया, तथा कहा कि खेल को हमेशा टीम भावना से खेलना चाहिए। प्रति स्पर्धा आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देती है।

आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सपा नेता रामचेत यादव, युवा सपा नेता संदीप सिंह, सनी, सयुस जिला सचिव अंशुल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, वेद प्रकाश समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

मतदान के चलते बाजारों में रहा सन्नाटा, चाय-पानी को भी तरसे लोग
अम्बेडकरनगर। सोमवार को जिले में मतदान होने से बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का जलपान की दुकानें खुली थी जहां पर कुछ लोग दिखाई पड़े। सड़को पर मतदाताओं को आते-जाते देखा गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का आना-जाना लगा रहा। मतदाताओं में मतदान करने के प्रति उत्साह भी देखा गया। मतदाताओं की जागरूकता को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदान के महत्व को लोग गंभीरता से ले रहे है। जिले के कुल चार विधानसभाओं में मतदान हुआ। विधानसभाओं में मतदाताओं ने मतदान को लेकर उत्साहित रहे। सीमा सुरक्षा बलों एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। दिलचस्प बात है कि जिला प्रशासन द्वारा बाजारों की बंदी नहीं की गयी थी लेकिन लोगों ने मतदान के दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए लोगों ने अपने बूथों पर जाकर मतदान किया। बाजारों में जो लोग दिखाई भी दिये वे चुनावी चर्चा की बात नहीं कर रहे। ऐसा लगा कि इस बार लोगों ने शांतिप्रिय ढंग से अपने विचार से मत देने का फैसला लिया हो। काफी रोचक बना हुआ है जिले के चार विधानसभाओं का चुनाव देखना यह है कि 11 मार्च को जनता किसे बनाती है अपना विधानसभा सदस्य यह साफ हो जायेगा।
सड़क दुर्घटनाआंे में चार घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत चन्दनपुर निवासी हरीलाल (75) पुत्र सहदेव रविवार की शाम अपने गांव के निकट बाजार से पैदल घर आते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थानान्तर्गत बरामदपुर निवासी लकी (पांच) पुत्र आलोक रविवार की शाम अपने घर के निकट खेलते समय अचानक मोटर साइकिल की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत सांगापुर निवासी विजय तिवारी (19) पुत्र त्रिवेणी प्रसाद, उक्त थानान्तर्गत अमराई निवासी विकास सिंह (19) पुत्र विदेशी रविवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
पीस पार्टी ने बीएमपी को दिया समर्थन
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का सियासी मुकाबला उस समय और दिलचस्प हो गया जब पीस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की कार्यशैली से नाराज होकर बहुजन मुक्ति पार्टी को अपना समर्थन दे दिया। पीस पार्टी के जनपद के चुनाव प्रभारी मतीउर्रहमान ने बताया कि आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में छोटेलाल पीस पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए थे। उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल किया था लेकिन वह क्षेत्र में आकर प्रचार-प्रसार करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अयूब के निर्देशानुसार आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में पीस पार्टी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजमणि को अपना समर्थन देने का एलान किया है। पीस पार्टी द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने से आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का सियासी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
वार्षिकोत्सव तीन को
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोर महाविद्यालय आलापुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आगामी तीन मार्च दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपुर विश्वविद्यालय इंफाल के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य डा0 दीनानाथ लाल श्रीवास्तव होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रत्याशियों व समर्थकों का घर-घर जनसम्पर्क जारी
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख सियासी दलों के उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों द्वारा गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान जारी है। सियासी दलों के उम्मीदवार मतदाताओं की चैखट पर पहुंच वोट की मनुहार करते नजर आ रहे हैं।
सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया अपने समर्थकों ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव, संगीता देवी, विद्या सिंह भारती, धर्मा देवी, सन्नो, बलिराम, प्रदुम्मन, युवा सपा नेता सुनील कुमार मौर्य, अखिलेश, पपलू, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट, पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, पूर्व जिपस रामअचल यादव, रणजीत, इन्तखाब आलम, सविंदर, बसंत, हरेन्द्र गौतम, रमेश यादव, बलिराम यादव, मंगरु, मौलाना कुतुबुद्दीन, राजू, विंध्याचल यादव, बिंदेश्वरी, विश्वनाथ, अंशुल यादव, युवा सपा नेता संदीप यादव, बिट्टू, पूर्व प्रधान रविंद्र यादव, रजनीकांत, ज्ञानेंद्र कन्नौजिया, जगन्नाथ पांडेय, रामगोपाल गुप्ता, सुधीर सिंह, रमेश मिश्रा, बालगोविंद त्रिपाठी, सर्वेश, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ पप्पू, जगन्नाथ कन्नौजिया, प्रधान भीमलाल कन्नौजिया, वेद प्रकाश, प्रधान सुरेश यादव, भीमलाल के अलावां कांग्रेस नेता निरजूराम, विनय मिश्र, जगदीश दुबे, सुभाष चंद्र समेत कई अन्य समर्थकों के साथ गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क में जुटी हुई है। वही भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल अपने समर्थकों जिला पंचायत सदस्य फूलमती यादव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पान्डेय, मोहित, कमलेश, अवधेश, कमल, विनय पान्डेय, सुरेश कन्नौजिया, अभय, राजेश कुमार समेत कई अन्य समर्थकों के साथ क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क करने में जुटी हुई है। बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त अपने समर्थकों रामचंद्र, विजय चंद, अखिलेश चैधरी, जाकिर हुसैन, आसाराम त्यागी, रामचरण, राहुल प्रजापति, जिलाजीत सिंह, प्रमोद दत्त, अजय एडवोकेट समेत कई अन्य समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। वही बहुजन मुक्ति पार्टी तथा पीस पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार राजमणि अपने समर्थकों अब्दुल रब, दिनेश, रामलाल मास्टर, डा0 महेंद्र, अजीत कुमार, इमामुद्दीन, राजाराम प्रजापति, शिवपूजन यादव समेत कई अन्य समर्थकों के साथ क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर जनता से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसके अलावां अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी क्षेत्र में जनसंपर्क करनें में जुटे हैं।
शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ पांचवें चरण का चुनाव, कहीं-कहीं सामने आयी ईवीएम मशीनों की खराबी
अम्बेडकरनगर। जिले में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। पांचवें चरण में जिले का मतदान प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत रहा। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान आमतौर पर सामान्य ढंग से समाप्त हो गया। कहीं-कहीं पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की सूचना मिली जिसके कारण मतदान ठप हो गया। हालांकि कुछ ही देर में मशीन को बदलकर मतदान शुरू कराया गया। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी पर स्वयं मत डालने का आरोप लगा। इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्टेªट से किये जाने के बाद उन्होने पीठासीन अधिकारी को चेतावनी दी। इसी विधानसभा क्षेत्र के सोनहरा मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 44 पर ईवीएम मशीन को खराब होने के कारण बदल दिया गया। यहां शिकायत थी कि मशीन में मत डालने पर अतिरिक्त मत पड़ रहा था। इसी विधानसभा क्षेत्र के सम्मनपुर बूथ पर भी ईवीएम मशीन में खराबी सामने आयी जिसे लगभग आधे घंटे बाद बदल दिया गया। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या दो बरौली में ईवीएम मशीन में खराबी की बात सामने आयी। इस विधानसभा क्षेत्र के लाभापार मतदान केन्द्र पर भाई की जगह मतदान करने आये युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें मिली।
कटेहरी में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, प्रशासन ने ली राहत की सांस
भीटी, अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया जिससे प्रशासन ने  राहत की सांस ली। भीटी थाना क्षेत्र और महरूआ थाना क्षेत्र पर प्रशासन की पैनी नजर लगी हुई थी। थानाध्यक्ष भीटी देवी चरन गुप्ता ने बताया है कि भीटी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के अढ़नपुर, बाजितपुर, गोविन्दापुर, चन्दापुर, पकड़ी नगउपुर, भीटी, काहीं, महापारा उमरावां, सझवा, बस्तीपुर लोहरा, घरवासपुर चैबे, पीठापुर, इटवा उदयपुर, तरसावां हरिनाथपुर, महरूआ, परियायंे, मदारभारी, टेमा आदि गांव कहीं 55 से लेकर 66 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। इन गांवों के वोट मिलाने के बाद लगभग 62 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की समाप्ति के समय तक सभी दल अपनी जीत का दावा अपने हिसाब से करते देखे जा रहे है। क्षेत्र में कहीं-कहीं त्रिकोणीय तो कहीं-कहीं चतुष्कोणीय तो कहीं-कहीं दो दलों के बीच मुकाबला होता दिखाई पड़ रहा था। प्रशासन की सख्ती के चलते मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। इन गांवों में सबसे ज्यादा गोविन्दपुर में 67.73 प्रतिशत तो मुस्लिम बाहुल्य गांव बस्तीपुर 48.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बसखारी में शांतिपूर्वक हुआ मतदान
बसखारी, अंबेडकरनगर। बसखारी विकासखंड में मतदान के सफलतापूर्वक समाप्त हो जाने से जहां प्रशासन ने चैन की सांस ली, वहीं मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के स्तंभ को मजबूत करने का कार्य किया। बसखारी विकासखंड में बसखारी में कुल 6732 मतदाताओं में से 4473 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, तो वहीं रामडीह सराय में 4272 मतदाताओं में से 2622 मतदाताओं ने, बढ़ियानी में 1020 मतदाताओं में से 713 मतदाताओं ने गद्दों पाईपुर और 784 मतदाताओं में से 554 मतदाताओं ने, तरौली मुबारकपुर में 741 मतदाताओं में से 449 मतदाताओं ने, फते नूरपुर में 705 में 424 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पूरे विकास खंड क्षेत्र में करीब 67 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभी प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया है, वही सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। किसके दावे में कितनी सच्चाई है। यह  11 मार्च को मतगणना के बाद ही अस्पष्ट हो सकेगा।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

12 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

13 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

16 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

19 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

19 hours ago