Categories: Crime

रहस्यमय परिस्थितियों में किशोर लापता, परिजनों ने दी तहरीर

संवाददाता। अंबेडकरनगर 

स्कूल से घर आने के बाद छोटे बच्चों को लाने के लिए रोजाना की भांति घर से महज डेढ किलोमीटर दूरी पर स्थित विद्यालय के लिए निकला छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। स्कूल के बच्चे जब अकेले घर आये तो परिजनों ने रितिक के बारे में पूछताछ की। बच्चों ने बताया कि वह तो स्कूल पहुचे ही नहीं। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गये लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अकबरपुर में थाने में घटना की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर गिरंट निवासी ओम प्रकाश का 15 वर्षीय पुत्र रितिक यादव गुरूवार की दोपहर बाद घर के अन्य बच्चों को स्कूल से लाने के लिए आरबी पटेल इंटर कालेज मोहनपुर गिरंट गया हुआ था। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा।  काफी छानबीन के बाद अपने पुत्र को न पा कर शुक्रवार की सुबह अकबरपुर थाने में गुमशुदमी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय रितिक यादव एसपीएस इंटर कालेज बनगांव डिहवा में पढता था। दोपहर में स्कूल से आने के बाद वह पुनः अपने घर के निकट आरबी पटेल इंटर कालेज मोहनपुर गिरंट विद्यालय में साइकिल से अपने घर के बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था। देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक परिजन इस आश में अपने पुत्र का इंतजार करते रहे कि वह वापस घर आ जायेगा। शुक्रवार की सुबह तक जब वह नहीं आया तो परिजनो ं ने उक्त थाने मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago