Categories: Crime

विकास के दम पर वोट का अधिकार

इमरान सागर
शाहजहाँपुर:-विगत के पांच वर्षो में क्षेत्रिय विकास के नाम पर जनप्रतिनियों के पास सत्ता न होने का बहाना जरूर रहा लेकिन आज वोट का समय बदलाव की राह पर नज़र आ रहा है! कांग्रेस हो या भाजपा,बसपा हो या सपा,तमाम राजनीतिक पार्टियों के बिधायक एंव सांसद के रूप जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्र में मौजूद रहे लेकिन क्षेत्र विकास से अछूता रहा! जहाँ तक सबाल बिधान सभा चुनाव में वर्तमान स्थिति का है तो वह यहीं दर्शा रहा है कि आखिर विकास कराने का दम रखने वाला आखिर कौन है! हांलाकि यह कहना गलत नही होगा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में जहाँ सांसद भारतीय जनता पार्टी से तो वही क्षेत्र में बिधायक बहुजन समाज पार्टी ने दिया! क्षेत्र को तीन राजनीतिक पार्टियों में आपसी समन्वय न होने के कारण विकास से बंचित रखना क्षेत्रवासियों को एक सजा देने बराबर कहा जा सकता है जबकि जनपद नगर हो या फिर तिलहर या मीरानपुर कटरा का पालिका क्षेत्र जिसमें कुछ प्रतिशत दिखने वाला प्रयास उक्त पालिकाओं के वोर्ड अध्यक्षो का अथक़ प्रयास कहा जा सकता है।
जहाँ केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एंव सांसद को चुने लगभग तीन वर्ष होने को हैं लेकिन उक्त इतने समय में भी जनपद क्षेत्र में तब विकास होता नज़र नही जब कि जनपद को बिधायक के रूप में जनप्रति निधि भी भारतीय जनता पार्टी से ही मिला।
बात यदि जनपद की सबसे बड़ी तहसील तिलहर की करे तो यह भी मानने में कोई गुरेज नही कि दो बिधान सभा क्षेत्र होने की बजह से एक हिस्सा बसपा तो दूसरा मीरानपुर कटरा, प्रदेश की सपा सरकार को बिधायक के रूप में जनप्रतिनिधि मौजूद रहा! जहाँ एक ओर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को बिरोधी सरकार होने का रोना रोते हुए तिलहर बिधान सभा में बहुजन समाज पार्टी के बिधायक के रूप में जनप्रतिनिधि विकास नही करा पाए तो वही मीरानपुर कटरा का विकास से अछुता रहना प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर प्रश्न चिन्ह लगाता नज़र आया।
असमंजस की स्थिति में फसा जनमानस बिधान सभा के मिशन 2017 को किस नज़र से देख रहा है यह कहना मुश्किल है, क्यूंकि जहाँ प्रदेश की सपा सरकार ने विकास कार्यो के रूप में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में तमाम योजनाओं का पिटारा खोल दिया परन्तु जनपद शाहजहाँपुप की सभी बिधानसभाओं में कोई कार्य होता नज़र नही आया वहीं जनपद की जिन बिधानसभाओं में सपा जनप्रतिनिधि होने के बाद भी कुछ नही होनी पार्टी और सरकार दोनो पर प्रश्न चिन्ह लगाता है,हां यह और बात है कि वर्तमान गठबंधन की सरकार क्षेत्र को विकास की किन ऊंचाईयों पर ले जाती है यह अभी समय के गर्भ में है लेकिन इतना तय है कि जिसमें विकास का दम होगा उसी को वोट का अधिकार होगा।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago