Categories: Crime

सेन बालिका इण्टर कालेज में छात्राओं के सम्मान में मनाया गया विदाई समारोह

मोहम्मद शरीफ
कानपुर 07/फरवरी 2017
आज कानपुर शहर के माल रोड स्थित प्रसिद्ध एस एस सेन बालिका इण्टर कालेज में इण्टर की छात्राओं को विदाई हेतु उनके सम्मान में एक फेर्वेल पार्टी आयोजित हुई। जिसमें छात्राओं द्वारा ज्योति, समरीन, ईसा, प्रगति, नैना आदि ने नॄत्य प्रस्तुत किया वहीँ श्रुति पाण्डे, श्रेया सेठ, मोनिका, ईसा, प्रगति, नैना आदि छात्राओं ने अपने गीतों से उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया भव्या, सन्जोली, नाजीया आदि छात्राओं ने फैशन शो में हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पर्सनाल्टी का ताज भव्या के सर की शोभा बना तथा मोनिका पलेग्रुप द्वारा नाट्य रूपांतर प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं को सम्बोधित किया। इस भावभीनी विदाई समारोह में छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाए श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती  नीलम यादव, श्रीमती अनामिका, श्रीमती इंदु, श्रीमती ज्योति, श्रीमती अर्चना कुरील आदि की आँखे नम हुईं। मुख्यरुप से कार्यक्रम में तूबा सीरीन, ईशा कनौजिया, आशिया, राधा, अरीशा, निशा,निंदा अफरोज, मोसनीन बानो, लुब्ना अख्तर, अर्शी,सिद्रा, मधूरिमा, रितिका, अंशिका गुप्ता, प्रमिला ओमर शिफा सरताज आदि छात्राओं ने श्रमदान किया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago