Categories: Crime

आईएफडब्लूजे राजस्थान इकाई का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न

28 अक्टुम्बर 1950 में नई दिल्ली के जंतर मंतर में हुई स्थापना
अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर —इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स दुनिया में सबसे बड़े पत्रकार संगठन के रूप में जाना पहचाना जाता है ।आईएफडब्लूजे की स्थापना नई दिल्ली के जंतर मंतर सन् 28 अक्टुम्बर 1950 में हुई थी ।आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में श्रमजीवी पत्रकारों के हितो में कार्य करने वाला यह देश का सबसे पंजीकृत ट्रेड यूनियन संध है ।स्थापना के समय से ही आईएफडब्लूजे से राजस्थान के पत्रकारों के हितार्थ भी सदैव सधर्षशील रहा है

आईएफडब्लूजे का प्रदेश में मुख्यतया फोकस
पत्रकार फोटोग्राफर कैमरामेन पर होने वाले हमलों में गैर जमानती धाराओ में मुकदमे दर्ज हो ,,बिना मुख्यमंत्री व् उनके नामित अधिकारी की अनुमति के किसी पत्रकार की गिरफ़्तारी न हो ,,कैशलेस मैडीक्लेम व विशेष बीमा एंव दुर्घटना बीमा केंद्रीय सरकार द्वारा करवाया जाए ,,सभी श्रेणी की बसों में जहा तक प्रदेश की बस सेवा हो पत्रकारों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ,,कैमरामेन व् इलेक्ट्रोनिक मिडिया में कार्यरत पत्रकारों के उपकरणों की विशेष बीमा सुविधा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध हो ,,राष्ट्रीय राजमार्गो पर पत्रकारों को स्वयं के वाहन से यात्रा करने पर टोल से मुक्त किया जाए ,,लंबित पड़ी आवास प्रक्रिया का शीध्र  निस्तारण किया जाए
जयपुर शहर में हुआ आईएफडब्लूजे राजस्थान इकाई का प्रदेश स्तरीय का सम्मान समारोह व् सम्मलेन आयोजित
जयपुर – इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट , राजस्थान ईकाई का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन  जयपुर के इंदिरा गांधी ग्रामीण एवं पंचायती राज भवन के सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । आयोजन में प्रदेश के सभी संभागों से  200 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया । सम्मेलन का प्रारंभ दीप प्रज्वलन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी द्वारा किया गया । स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड द्वारा किया गया  , साथ मंत्री महोदया को पत्रकारों की दो ज्वलंत समस्याओं  , हाल ही में बिना अधिस्वीकृत पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों को दिए जाने वाले सजावटी विज्ञापनों पर लगाई गई । रोक एवं उससे होने वाली समस्याओं से अवगत कराया  , उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि बतौर सरकार इस पर विचार कर शीघ्र समाधान किया जाएगा ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं संघर्षरत पत्रकारों का सम्मान किया गया  जिनमें विनोद भारद्वाज  , दैनिक भास्कर (रि), गिरीराज जैमन स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार  , रामगोपाल बूरी नेशनल दुनिया  ,  रामनरेश राष्ट्र दूत  , मुकेश मीणा पंजाब केसरी  , भवानी शंकर  पुष्कर जन टीवी  , पुरूषोत्तम शर्मा  जी टीवी  , दिनेश गौतम  डेली न्यूज  , रोहित गौतम  पंजाब केसरी  , जितेन्द्र सिंह राजावत गंगापुर  , प्रदीप शेखावत  बी टीवी न्यूज  , सहित कई पत्रकारों का सम्मान किया गया । समारोह में राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष राज कर्णावट , पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राठौड  , महासचिव मुकेश चौधरी  , पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के लिए संघर्ष रत सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी दूबे  , आइ एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी विश्व देव राव , राष्ट्रीय सचिव विपिन धुलिया  , राष्ट्रीय सचिव (उत्तर) सन्तोष चतुर्वेदी  , राष्ट्रीय पार्षद बाबूलाल भारती , कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश नारायण जैमन , महासचिव एस एन गौतम समेत प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने भाग लिया ।
विशेष : सम्मेलन के दौरान एक समिति गठित कर पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा तथा पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू कराएं जाने के लिए केन्द्रीय  भू तल एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी  , राज्यवर्धन सिंह राठौड  तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में पत्रकारो की बात रखने के लिए दिल्ली से विश्व देव राव,  एडवोकेट अश्विनी दुबे तथा राजस्थान से पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह व आइ एफ डब्ल्यू जे के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड के नाम तय किए गए ।इकाई स्तरीय सम्मेलन में राजस्थान से आये हुए वरिष्ठ पत्रकार व् जयपुर के कई जाने माने पत्रकार उपस्थित रहे ।                      
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago