अंजनी राय
बलिया : सनबीम स्कूल अगरसण्डा के बच्चों के बीच वैज्ञानिक डॉ. चन्द्रमोहन नौटियाल ने सनबीम स्कूल अगरसण्डा के बच्चों को अपने शैक्षिक जीवन से लेकर वैज्ञानिकी जीवन के अनेक अनुभवों को साझा किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. पीके सुत्रधर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्नन भेंटकर स्वागत किया।
डॉ. नौटियाल ने वैज्ञानिकी शब्दों को परिभाषित करते हुए उपस्थित बच्चों के मनोमस्तिष्क में विज्ञान के सूक्ष्मतम से सूक्ष्मतम शब्दों का संचरण कर वैज्ञानिकी रस प्रवाह से उद्वेलित किया। वैज्ञानिक डॉ. चन्द्रमोहन वैज्ञानिकी प्रभारी, रेडियोकार्बन लैब बीसीआईपी लखनऊ भी रह चुकें है। इन्होंने अनुसंधान के क्षेत्र में युवा भारतीय वैज्ञानिकी पुरस्कार भी ग्रहण किया गया है और नासा में 1978-83 तक वैज्ञानिक के रुप में सेवा भी कर चुके है। रेडियोएक्टिव काउण्टर्स, द्रव्यमान, उच्च जल निर्वात तथा ईंधन के विषयांतर्गत अनुसंधान कार्य कर चुके डॉ. नौटियाल को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने उनका सहृदय आभार व्यक्त किया।