Categories: Crime

अरविंद वर्मा की बड़ी मुश्किले हिन्दु युवा वाहिनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

राजू आबदी झांसी ! हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश सन्योजक डा राकेश राय ने आज प्रेस वर्ता के दौरान बताया की हिन्दु युवा वाहिनी के बुन्देलखण्ड सह प्रभारी अरविंद वर्मा लगातार संगठन विरोधी गतिविरोधी मे सक्रिये रहकर सगठन की छवि धुमिल करने के कारण उन्हे हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश कार्ये समिति सदस्य व बुन्देल्खंड सह प्र्भारी पद से निष्टकासित कर दिया था

जिसकी घोषणा विगत 4 फरवरी 2017 को सगठन के संरक्षक /सांसद योगी आदित्य नाथ दूारा स्वंम की गयी थी उन्होने बताया की पूर्व मे अरविंद वर्मा को उपरोक्त पद से मुक्त किया गया था परन्तु उनकी घीनोनी हरकतों के कारण व संग्ठन विरोधी अन्य गति विधियो मे सन्लिप्त पाये जाने के कारण अरविंद वर्मा को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है वही बुनदेलखण्ड सम्भाग प्र्भारी अशोक सिंह ने कहा की हिन्दु युवा वाहिनी एक गैर राजनीतिक ,सामाजिक एवं संस्कृतिक संगठन है संगठन के नाम का प्रयोग करते हुए चुनाव लड़ना अवैध और गैर कानूनी भी है साथ ही इस प्रकार की कोई भी गति विधि अनुशासन हीनता के दायरे मे आती है यदि इसके बावजूद भी अरविंद वर्मा दूारा संगठन के नाम का किसी भी प्रकार से प्रयोग किया जाता है तो उसके विरोध कानूनी कार्यवाही भी की जायगी  दूसरी ओर देखा जाये अरविंद वर्मा ने हिन्दु युवा वाहिनी का परिचय पूरे बुन्देलखंड मे बड़ी धमक के साथ कराया था पर आज उन की स्थिति इस तरिके की हो गयी है की वह घर के रहे ना घाट के

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago