Categories: Crime

सुल्तानपुर:- सपा को झटका, प्रदेश सचिव शकील अहमद ने थामा बीएसपी का दामन

प्रमोद दुबे संग हरिशंकर सोनी
समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका।पिछले कुछ दिनों से बड़े बड़े दिग्गजों ने सपा का साथ छोड़ बसपा का दामन थामा है। ऐसे में पार्टी कि मुश्किलें कम होने कि बजाय बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ये है कि सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शकील अहमद अब बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये है। उन्होंने बसपा का सदस्यता ग्रहण किया और कहा की बहुजन समाज पार्टी एक अनुशासित पार्टी है।

इससे पहले शकील अहमद सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव सपा की टिकट पर लड़ चुके हैं। हाल ही में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें सपा प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया था। लेकिन शकील अहमद इसौली से आज़म खान के करीबी विधायक अबरार अहमद को टिकट दिए जाने से नाराज़ थे। जिनका इलाके में भारी विरोध भी है।
अब अखिलेश यादव भले ही लाख दावे करे कि पार्टी के अंदर सब कुछ समान्य है किसी प्रकार का मतभेद नही है लेकिन ये जबानी दावे हैं।
सुल्तानपुर:-आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने प्रत्यशियों के समर्थन में प्रचार किया। सुल्तानपुर में रैली के दौरान मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दलित विरोधी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के नाम में ही दलित विरोधी गतिविधि छुपी हुई है। और मोदी सिर्फ हमारी भोली भाली जनता को मुर्ख बनाने का कार्य कर रहे है। लोकसभा चुनाव में भी सबके खाते में पैसे भेजने को कहा था। लेकिन कहा गये वो लुभावाने वादे। इसी के साथ बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में बसपा प्रत्यशियों को वोट करें।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago