Categories: Crime

सपा को सपा की भौजी भी नही बचा पायेगी – मायावती

यशपाल सिंह

आज़मगढ़ : बसपा सुप्रीमो मायावती आजमगढ़ में रानी की सराय क्षेत्र में पहुंचकर जनसभा कर पार्टी को जीताने के लिए बीजेपी व सपा कांग्रेस गठबंधन को हराने का आह्वाहन की। मायावती ने बीजेपी व कांग्रेस सपा को दूसरे तीसरे की लड़ाई के लिए होड़ लगाने व बसपा की एकतरफा जीत का दावा किया। आज पांचवे चरण की वोटिंग में बसपा को झमाझम वोट पड़ने और इस बार 300 सीट जीतने का एक बार फिर दावा किया।

कहा कि बीजेपी के गुरु चेला व सपा के बबुआ को सपा की भाभी भी नहीं जीता सकती। बीजेपी के नोट्बंदी पर खूब हमलावर रहीं वहीं लोकसभा के चुनाव के वादे को पूरा नहीं करने पर बीजेपी को भारतीय जुमला पार्टी कहा। नोटबंदी पर कहा कि पूरी दाल ही काली है। वहीं अमित शाह को सबसे बड़ा कसाब अर्थात आतंकवादी कहा। वहीं सपा को गुंडा, अराजक तत्वों व भूमाफियाओं की पार्टी बता कर सत्ता में आने पर कठोर कार्रवाई का दावा किया। बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरा न होने की बात कह कर हमला किया कि बीजेपी में हिम्मत नहीं है। वहीं मोदी के प्रदेश को माई बाप व खुद को गोद लिया बेटा पर कहा कि खुद की बेटी को जितायें। मायावती ने सपा की योज़नाओं को अपनी सरकार की योज़नाओं के नाम बदल कर चलाने का आरोप लगाया कहा कि समाजवादी पेंशन योज़ना पहले महामाया योज़ना थी। मायावती ने मुम्बई में पूर्वांचाल के लोगों के उत्पीडन का भी मुद्दा उठाया और सरकार बनने पर अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की भी बात कही। मायावती ने वोट के लिए खुल कर मुस्लिमों से वोट भी माँगा और अपने लिए दलित वोट बैंक की बात कही। मायावती ने कहा कि सपा में पुत्र मोह में फँस कर मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को कई बार अपमानित किया है जिससे वहाँ दो खेमे हो गए हैं जो एक दूसरे के खेमे को हराने में लगे हैं। इससे मुस्लिम वोट एसपी को न जाएँ। बीजेपी से बचने के लिए मुस्लिमों को बीएसपी में आना होगा।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

21 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago