Categories: Crime

बिहार – विवि फर्जी मार्क्सशीट केस, आरोपी कर्मचारी की संविदा रद्द

भागलपुर बिहार
विवि परीक्षा विभाग से फर्जी मार्क्सशीट जारी करने के मामले में विवि प्रशासन ने सोमवार को आरोपित कर्मचारी रंजीत पूर्वे की संविदा रद्द कर दी है. संविदा रद्द करने की अधिसूचना मंगलवार को जारी की जायेगी. फर्जी मार्क्सशीट जारी करने में विवि के दावा शाखा में कार्यरत रंजीत पूर्वे का नाम सामने आया था. इसे लेकर विवि प्रशासन ने आराेपित कर्मचारी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. तीन दिन बीत जाने के बाद कर्मचारी ने स्पष्टीकरण का जवाब विवि को नहीं दिया था.

कुलपति प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि में फैली गंदगी की सफाई निरंतर चलत रहेगी. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. विवि प्रशासन परीक्षा विभाग में फैले रैकेट का पता लगा रही है. फर्जी तरह से मार्क्सशीट जारी करने वाले मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में पुलिस से भी सहायता ली जा रही है.  चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का विवि स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरण :  फेल छात्र को पास करने के आरोप में आरोपित परीक्षा विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पर विवि प्रशासन ने कार्रवाई की है. परीक्षा विभाग से कर्मचारी का विवि स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरण किया गया है. कर्मचारी का दो इन्क्रीमेंट काटा गया है. विवि प्रशासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago