इलाहाबाद- कन्नौज की सांसद और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक आज शहर में थी। उन्होंने शहर पश्चिमी की प्रत्याशी ऋचा सिंह के समर्थन में जनसभा की। जिसमे उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। जिसमे डायल 100, विमेंस हेल्पलाइन 1090, समाजवादी पेंशन योजना और 108 एम्बुलेंस योजनाओ की जमकर तारीफ़ की। इसके अलावा उन्होंने अपने भावी योजनाओ के बारे में भी बताया जिसपर वो सरकार बनने के बाद काम करने वाली है।
इन सबके अलावा वो केंद्र की सरकार बीजेपी पर भी जमकर बरसी। उन्होंने कहाँ की इस जुमले वाली सरकार को सूबे की जनता ने 73 सांसद दिये लेकिन 3 साल बाद भी उत्तर प्रदेश में एक भी काम नहीं हो सका। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया की केंद्र ने हमेशा ही यूपी के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने जनता से अपील की की अभी तो प्रधानमंत्री ने सिर्फ लाइन में लगाया है अगर कही सूबे में गलती से सरकार बनती है तो फिर ना जाने कौन सा तुगलकी फरमान सुना दे। इसलिए उन्होंने लोगो से अपील की वो अखिलेश भैया को मजबूत करे और जिस विकास के पहिया को वो दोनों मिलकर चला रहे है उसे रुकने मत दे। ऋचा सिंह जो यहाँ की प्रत्याशी है उन्हें अपनी बहन बताकर विधानसभा भेजने की अपील की। इस सभा में डिंपल यादव के अतिरिक्त समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह भी उपस्थित रही। लोगो में डिंपल यादव को लेकर भारी उत्साह था। लोग उनतक पहुँचने के लिए बैरिकेटिंग तोड़कर बाहर आना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और स्थिति सामान्य बनाये रखी।