ओबैदुल्लाह अंसारी
भदोही। महाशिवरात्रि 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर भदोही व नई बाजार से शिव बारात निकाला जायेगा। मंगलवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक कर सीओ परमहंस मिश्र ने पर्व शांतिपूर्ण माहोल में संपन्न कराने में सहयोग मांगा। कहा आदर्श आचार संहित लागू है। चुनाव आयोग शख्त है। डीजे पटाखा व अबीर गुलाब पर रोक है जिसका कडाई से पालन होना चाहिए।
प्रशासन हर संभव सहयोग को तत्पर है लेकिन शांति व्यवस्था में किसी किस्म का खलल बर्दास्त नही होगा।इस दौरान शिव भक्तों ने बारात निकलने वाले मार्ग की क्षतिग्रस्त स्थिति से अवगत कराते हुए मार्ग दुरूस्त कराने की मांग किया। विनीत बरनवाल ने कहा की शिव बारात मर्यादपट्टी स्थित हरि मंदिर से निकलेगा जो अहमदगंज रेलवे फाटक होते हुए आगे घनश्याम खत्री के मकान तक जायेगा। मेन रोड पर जगह जगह मार्ग गड्ढो में तब्दील है। इसके अलावा गजिया रेलवे फाटक का रेलवे लाईन की पटरिया भी क्षतिग्रस्त है। ऐसे में बारात का रथ मार्ग से गुजरना मुश्किल है। इसके अलावा विधुत आपूर्ति बहाल रखने की मांग किया। सीओ ने कहा की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए पीडब्लूडी व विधुत विभाग को अवगत कराया जायेगा पर्व से पहले मार्ग दुरुस्त करा दिया जायेगा। बैठक में नायब तहसीलदार संजीव कुमार यादव, ईओ आशुतोष द्विवेदी के अलावा शिवशंकर सिंह, हसनैन अंसारी, विनीत बरनवाल, सुभाष मौर्य, राजकुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, विकास सेठ, ओम सिंह, रवि जायसवाल, मनोहर बरनवाल, अंकित बरनवाल, बृजेश कुमार, गुड्डू खां आदि उपस्थित रहे।