Categories: Crime

भगवान शरण हत्याकांड में शक की सुई सिख फार्मर पर

मृतक पुत्र ने सिख फार्मर पर बंधक बनाकर हत्या करने का लगाया आरोप
इमरान सागर
खुटार,शाहजहांपुर:- थाना क्षेत्र के गांव ढकना लहिया निवासी अंशुल शुक्ला पुत्र भगवान शरण शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके पिता भगवान शरण दिनांक 14 जनवरी 2017 को दिन के करीब 11:00 बजे घर से यह बता कर गए थे कि हम बलविंदर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम खजुरिया के यहां रुपए लेने जा रहे हैं लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू हुई

काफी तलाश करने के बाद जब उनका कहीं पता ना चला तो दिनांक 21जनवरी 2017 को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 30 जनवरी 2017 को गांव के ही अबधेश बाजपेई के गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई हो रही थी! गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूरो ने देखा की खेत में एक लाश पड़ी है जब नजदीक जाकर देखा तो उन्होंने पहचान लिया! मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना भगवान शरण के परिजनों को दी! मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! मृतक के पुत्र अंशुल ने बताया है कि मेरे पिता की हत्या बलविंदर सिंह ने की है और इतने दिन तक वह उन्हें बंधक बनाए रखा क्योंकि बलविंदर सिंह ही उन्हें हर जगह लेकर जाता था जब मेरे पिता घर से लापता थे तो हम लोग उसके यहां पूछने जाते थे तो वह गाली गलौज करने पर अमादा हो जाता था!मृतक भगवान शरण के पुत्र ने अंशुल ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है!

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago