राजू आब्दी
झाँसी -आज जी आई सी मैदान मे कंग्रेस वा सपा की संयुक्त जनसभा कंग्रेस प्रतियाशी राहुल राय के समर्थन मे हुई .सभा को सम्भोदित करते हुए कंग्रेस उपाधयक्ष ने कहा जब से मेरी और अखिलेश की दोस्ती हुई है मोदी जी का मूड बदल गया है पेहले उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती थी अब मुस्कुराहट गायब हो चुकी है उनको पता लग गया है की उत्तर प्रदेश मै सपा -कंग्रेस की सरकार आ रही है
राहुल गांधी ने कहा की जानते है की जो हाल बिहार मै हुआ था उत्तर प्रदेश मे होने वाला है बिहार चुनाव के बाद से अब तक प्रधान मंत्री के मुह से बिहार शब्द नही निकला है चुनाव के बाद मोदी जी वापस उत्तर प्रदेश चुनाव चुनाव के बाद 2019 तक उनके मुह से उत्तर प्रदेश नही निकलेगा
राहुल गांधी ने कहा मै किसानो की समस्या लेकर मोदी जी के पास गया था मैने मोदी जी से कहा की आपने देश के 50 उद्योग्पतियो का कर्ज माफ़ किया है उसी तरह देश के किसानो का कर्ज माफ करिये मैने कहा की किसान आत्महत्या कर रहे है मैने कहा कंग्रेस ने किसानो का 70 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था उस समय उत्तर प्रदेश मै कंग्रेस की सरकार नही थी मोदी जी कहते है उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाओ फिर कर्ज माफ करेंगे वे कहते है मुझे ये दो मै वो दूँगा
वही राहुल गांधी के साथ आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण मै बी जे पी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा उन्होने कहा अच्छे दिन की बात कहने वाली सरकार ने नोट बंदी करके देश की जनता को लाइन मे लगा दिया
तो वही बसापा सुप्रिमो पर निशाना साधते हुए कहा मुझे तो मेरा अंकल अंती का रिश्ता बता दिया मगर अपना रिश्ता नही बताया की उन्ही अंकल को राखी बनती है उन्होने गठबन्धन की बात कहते हुए कहा की जनता तो साइकल हाथ छोड़ कर भी चला लेती है लेकिन अब गठबन्धन के बाद सिथतिया साफ साफ नज़र आ रही है की साइकल पर पंजा का हाथ लगने से साइकल कितनी तेज गति से भगेगी जाते जाते दोनो नेताओ ने अपने प्रतियाशी को जिताने के लिये झाँसी की जनता से आग्रह किया