Categories: Crime

अम्बेडकरनगर – दो गुटों में हुई झड़प देखे वीडियो

महरूआ थाना क्षेत्र के चर्चित हीड़ी पकड़िया गांव की घटना
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर
प्रशासन को जैसी आशंका थी आखिरकार वैसी ही शुरूआत हो ही गयी। इसकी शुरूआत किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से नहीं बल्कि संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र माने जाने वाले कटेहरी से ही हुई। महरूआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक गुट द्वारा दूसरे गुट के लोगों की पिटाई किये जाने के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना के बाद गांव व उसके आस पास जबरदस्त तनाव है। अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह ने भी गांव में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर हीड़ी पकड़िया गांव में पीस पार्टी व निषाद पार्टी संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी अजय सिपाही के समर्थक काली चौरा के पास जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से बसपा समर्थक भी पहुंच गये। बसपा समर्थकों ने जनसभा के पास लालजी वर्मा के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सिपाही समर्थको ने जब रोकने का प्रयास किया तो माहौल गरम हो गया।
शुरूआती विवाद के बाद सिपाही समर्थकों ने बसपा समर्थकों पर हमला बोल दिया। इस हमले में बसपा की आधा दर्जन गाड़िया क्षति ग्रस्त हो गयी। भाग दौड़ में कुछ लोगों को चोटे भी आयी हैं। अचानक हुए इस हमले से बसपा समर्थक नेता गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महरूआ मनबोध तिवारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गये। दो पक्षों में हुए विवाद के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समर्थकों के साथ मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी लालजी वर्मा भी महरूआ थाने पर पहुंच गये। उनका कहना है कि उनके समर्थकों को कुछ दबंगो ने मारा पीटा है जिसके लिए वे थाने में तहरीर देंगे
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

43 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago