अंजनी राय
कार्यक्रम की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व सीडीओ संतोष कुमार ने दीप जलाकर की। उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान सबका अधिकार व कर्तव्य है। ऐसी गोष्ठी के माध्यम से बच्चे अपने घर परिवार को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। एक संकल्प पत्र भी बच्चों को दिया जाएगा जो अपने घर पर संकल्प दिलवाकर वापस विद्यालय में जमा करेंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित डीएम ने कहा कि ऐसी प्रतिभा वाले बच्चे इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। सीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। लेकिन इस बार यह हम सबके प्रयास से 80 प्रतिशत पार होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी बच्चे अपने-अपने घर, पास पड़ोस में मतदान करने को जागरूक करें। इससे पहले प्रभारी डीआईओएस अतुल तिवारी ने सभी का स्वागत किया। आश्वस्त किया कि मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यालयों का पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान महर्षि बाल्मिकी विद्या मंदिर के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। गोष्ठी में समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, विकलांग कल्याण अधिकारी केके राय, कौशलेंद्र राय सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…