मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। जिले के सभी चिकित्सालयों में एनटी रैबिज इंजेक्शन खत्म होने से कुत्तों के शिकार हुए लोग दर-दर की ठोकरे खा रहें है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। इस सवाल के जबाब में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कुत्ता काटने पर लगने वाला एनटी रैबिज इंजेक्शन इलाहाबाद में ही नहीं पूरे प्रदेश में समाप्त हो गया है।
इस सम्बन्ध में आलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अतिशीघ्र ही इसकी आपूर्ती कर दी जायेगी। तेजबहादुर सप्रू, मोतीलाल जिलाचिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी केन्द्रों पर रैबिज इंजेक्शन एक सप्ताह से नहीं मिल पा रहा है। जिससे कुत्तों के शिकार हुए लोग दर-दर की ठोकरें खा रहें है। शकरगढ़, करछना, बारा, हण्डिया, सहित सभी सरकारी अस्पतालों से इंजेक्शन नहीं है। प्रतिदिन इन अस्पतालों से पीड़ित लौट रहें है। या फिर उन्हें बाजार से काफी पैसा खर्च करके लगवाना मजबूरी हो गयी है। जिम्मेदार चिकित्सकों ने इसकी सूचना सीएमओं कार्यालय और प्रदेश के आलाधिकारियों को खबर दे दिया है। लेकिन एक सप्ताह बीतने जा रहें है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते अबतक रैबिज इंजेक्शन अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होसका। इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि अधिशीघ्र उपलब्ध हो जायेगा।