राजू आब्दी
झांसी। यूपी में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद में चारों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशियों ने हजारों समर्थकों के साथ धूमधाम से नामांकन किया है। जिसमें झांसी सदर विधानसभा भाजपा विधायक/प्रत्याशी रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, बबीना से राजीव सिंह पारीछा और मऊरानीपुर से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य रहे।
झांसी की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों में हजारों समर्थक मुक्ताकाशी मंच पर एकत्रित हुए। जहां आई हुई भीड़ को भाजपा के केन्द्रीय मंत्री/सासंद उमा भारती ने पहले सम्बोधित किया। इसके बाद झांसी सदर विधानसभा प्रत्याशी रवि शर्मा अपने हजारों सर्मथकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।
इसी प्रकार गरौठा विधानसभा प्रत्याशी जवाहर सिंह राजपूत बुन्देली परम्परा को आगे बढ़ाते हुये बैलगाड़ी से सर्मथकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जवाहर ंिसह राजपूत का यह तरीका लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा है। इसके बाद नामांकन कक्ष पहुंचकर अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।
मऊरानीपुर विधानसभा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचकर नामांकन किया।
बबीना विधानसभा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा अपने हजारों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने अपने प्रस्तवकों के साथ नामांकन किया