मनोज गोयल(मंडल प्रभारी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 26 फरवरी को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 29 वें संस्करण जरिये देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए ,भाषण के शुरुआत में ही इसरो की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इसरो ने मेगा मिशन के जरिए अमेरिका, इजरायल समेत अन्य कई देशों के 104 उपग्रह अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है और निश्चित तौर पर 15 फरवरी 2017 का दिन भारत के लिए गौरवपूर्ण दिन है,जब पूरे विश्व ने हमारे देश के वैज्ञानिकों की सराहना की, हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया । 15 फरवरी को इसरो ने एक साथ 104 उपग्रह अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च करने का विश्व रिकॉड बनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के इस सफलता में महिलाओं और युवाओं की भूमिका को भी सराहा।मोदी ने आगे कहा किभारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी बैलेस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।डिजिटल इंडिया पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि देश की जनता नकद पेंमेंट को छोड़ डिजिटल पेमेंट से जुड़ रही है, इसके लिए लोगो को इनाम भी दिए जा रहे है।लकी ग्राहक योजना,डिजिधन व्यापारी योजना के जरिए देश भर में डिजिटल भुगतान को जन-आन्दोलन बनाने की पहल की गई।अब तक डिजिधन योजना के तहत 10 लाख लोगों को ईनाम दिया गया।
हालही में बाबा शाहब की 125 वी जयंत आ रही है, उनको याद करते हुए सभी लोगों 125 लोगों को “भीम एप्प”डाउनलोड करना सिखाएं।देश की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा के कृषि का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। मेरी प्रार्थना को स्वीकार कर किसानों ने दाल का रिकॉर्ड उत्पादन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों के विषय में कहा के हर पल इनसे सीखने को मिलता है, क्योंकि वो लोग बहुत सामर्थ्यवान और साहसिक होते हैं।एशियाई “रग्बी सेवेन ट्रॉफी” में महिला खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने के लिए पीएम ने उनका धन्यवाद किया औऱ बधाईयां दी।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में कहा कि ये अब एक आंदोलन बन गया है, बेटियां किसी से पीछे नहीं हैं।ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए लगातlर दूसरी बार चैंपियन बनके भारत को गर्वित किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों से राष्ट्र विकास हेतु साथ चलने की बात की।