हमारे समाचार पर सम्बंधित थाना चाहे उच्चाधिकारियों को जैसा भी सफाई देकर साबित करते रहे कि खनन नहीं हो रहा है मगर आज हमारे समाचारों की सत्यता पर भी ओके टेस्टेड की मुहर खनन अधिकारी ने लगा दिया जब मिट्टी खनन कर ला रहे तीन डम्पर जे०सी०बी० सहित मौके से खनन अधिकारी ने जब्त कर कोतवाली में निगरानी पर खड़े करा दिए। अब सवाल यह है कि हमारे समाचारों का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी खनन हेतु जब भी निर्देशित करते थे तो सम्बंधित थाना खनन न होने की क्लीन चिट दे देता था. अब जब खनन अधिकारी ने स्वयं इन वाहनों को पकड़ा है तब फिर क्षेत्रिय थाना इस प्रकरण में क्या कहेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूजना पर नगर से लगभग दो किलीमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र के गांव लखोआ रोड पर जिला खनन अधिकारी सुनील अग्रवाल ने एस०एस०आई० स्वामी नाथ एंव एस०सी०पी० उदयवीर के साथ मौके पर मिट्टी खनन कर भरे जा रहे तीन डम्पर PB 13AF-3919’433280 के साथ जे०सी०बी० को भी पकड़ लिया! तीनो डम्परो के चालक ब्लाक तिलहर के ग्राम समधाना निवासी गुरप्रीत,चंडिका निवासी महाराज गंज एंव जगराम जैतीपुर निवासी के खिलाफ मुकदमें की तैयारी की गई।समाचार लिखे जाने तक काग़जी कार्यवाही जारी थी।