Categories: Crime

बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा



घर में घुसकर चोरों ने लाखो रुपये के समान पर किया हाथ साफ
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नत्थू पुछावर (संवरा) गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने जवाहर चौहान के घर में घूसकर नगदी सहित लाखो रुपये का समान समेट ले गये। सुबह घरवालों को जानकारी होने के बाद अज्ञात चोरों के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी गई।

छः फरवरी तक जनवरी का वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक और कर्मचारी करेगें कलमबंद हङताल
बलिया : माध्यमिक शिक्षा में वेतन और पेंशन के साफ्टवेयर में परिवर्तन न होने के कारण ट्रेजरी विभाग द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षकों व वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का ट्रेजरी अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से आदेश निर्गत न होने का कारण बताकर जनवरी का पेंशन व वेतन भुगतान रोक दिया गया है। जिस पर कड़ा एतराज जताते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ ने सांकेतिक विरोध की धमकी देते हुए सात फरवरी को कलमबंद हड़ताल करने और प्रस्ताव पारित कर पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का चेतावनी दिया है ।
शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जित
बलिया : रसड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मां सरस्वती के प्रतिमाओं का विभिन्न समितियों द्वारा गाजेबाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए और झांकी जुलूस निकालते हुए नगर भ्रमण कर तमसा तट पर धूमधाम विसर्जन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय के किचन का ताला तोड कर चोरों ने हजारों का सामान किया पार
बलिया : शिक्षा क्षेत्र पंदह अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय डकीनगंज के किचन का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए मालियत का एमडीएम का बर्तन उठा ले गए। प्रधानाध्यापक असरार अहमद ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है। प्रधानाध्यापक के अनुसार रात में चोर किसी समय आए किचन के दरवाजे पर लगे ताले को काट कर अंदर घुस गए और गैस सिलेंडर सहित भगौना, कलछुल ,पलटा आदि समान लेकर चले गए।
मानदेय मिलते ही खिले वित्तविहीन शिक्षकों के चेहरे
बलिया : काफी समय से मानदेय की आस लगाए वित्तविहीन शिक्षकों को शुक्रवार को आखिर वह खुशी मिल ही गई। उनका मानदेय बैंक खातों में पहुंच गया। सिकंदरपुर क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सभा में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने एक स्वर में मानदेय की राशि खाते में आने पर प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्त की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही प्रबंधक महोदय के अथक प्रयासों से इस विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के खातों में शासन द्वारा प्रदत मानदेय  आ सका है ।हम सभी अध्यापक अध्यापिकाएं आभार व्यक्त करते हुए  उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं का ख्याल रखा ।कार्यक्रम में मुख्य रुप से मदन मोहन गुप्ता, यादवेंद्र यादव ,अमृत कांत सिंह, अजय श्रीवास्तव, कविंदर वर्मा, घनश्याम प्रसाद आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता तथा संचालन त्रिलोकी नाथ पांडेय ने किया।
 साठ हजार रुपये की बकाया वसूली के साथ ही छः दर्जन बकायेदारों पर कार्रवाई
बलिया : विद्युत विभाग द्वारा बकाया धनराशि जमा कराने तथा कई वर्षों से बकाया धनराशि को बकायेदारों द्वारा जमा न किए जाने के खिलाफ अभियान जारी है। सिकंदरपुर विद्युत उपकेन्द्र के जेई श्याम अवध यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने अब तक 6 दर्जन बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही लगभग साठ हजार रुपए की वसूली किया है। जेई ने बताया कि 4 फरवरी को विद्युत उपकेंद्र पर एक कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें विद्युत संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
घर में घुसकर चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का समान किया पार
बलिया : सहतवार नगर पंचायत के वार्ड न0 10 में वृहस्पतिवार की रात्रि चोरो ने मुख्य दरवाज़े से अन्दर घुसकर तीन घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये के समान लेकर चम्पत हो गये। शुक्रवार को दिन में घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सरसो के खेत मे टूटा हुआ दो बक्सा चार अटैची बरामद हुआ जिसमे का सारा समान ग़ायब था। घर के सदस्यों द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है।पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
पुलिस ने शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया
बलिया : निर्भय और बिना किसी के दबाव में रहकर स्वतंत्रता पूर्वक शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार को सीओ रसड़ा श्री राम के नेतृत्व में बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरपूर भरोसा दिलाया। इस दौरान मालीपुर, जमुआंव,  हल्दी रामपुर, तेलमा, शाहपुर अफगा, खंदवा, सोनाडीह, बिशुनपूरा, चैनपुर गुलौरा, खैरा और तुर्तीपार समेत एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर मतदान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बिना भय और दबाव के मतदान करने का संदेश दिया।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 hour ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

2 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

4 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

8 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

8 hours ago