वाराणसी शहर उत्तरी में कांटे की टक्कर होने जा रही है, अब्दुल समद अंसारी को टिकट मिलने से विपक्षी पार्टियों की नीद उड़ गई है, कारण साफ है कि वाराणसी शहर उत्तरी में होने वाले इस बार का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं, बल्कि यहाँ चुनावी दंगल लड़ने के लिए गजब का अखाड़ा बन चुका है, यहाँ पर तीन रसूखदार राजपूत उम्मीदवारों के बीच जीत के लिए चुनावी अखाड़े में कांटे की टक्कर होने वाली है,
इस बार कांग्रेस ने सपा कैंडीडेट अब्दुल समद अंसारी को टिकट देकर विपक्षी पार्टियों को करारा झटका दिया है, अब्दुल समद को टक्कर देने के लिए एक तरफ भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र जयसवाल वही दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी सुजीत मौर्या के बीच कांटे की टक्कर होने जा रही है, अखाड़े का मैदान तैयार हो चुका है, तीनों उम्मीदवारों में धमाकेदार जंग होगी, ऐसे में बुनकर भाइयों का कहना है कि मुस्लिम भाई समद को जिताने में कोई कसर नही छोडेंगे, वही दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी मौर्या को लेकर बुनकर के मुस्लिम भाइयों का कहना है कि अभी तक वोट को लेकर सभी भाई कन्फ्यूज़ है कि किस पार्टी को वोट करें, आखिर जनता किसे अपना नेता मानते हुए अपने सर आंखों पर बैठाती है, ये तो 11 मार्च को पता चलेगा, वाराणसी के शहर उत्तरी से अब्दुल समद अंसारी को पिछले चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था, इस सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही राबिया कलाम के समर्थकों ने तो पार्टी के इस फैसले के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है, यूपी में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए अखिलेश और राहुल गांधी ने साहसिक फैसला लिया है, कांग्रेसी को इसका सम्मान करना चाहिए, आपको बता कि वाराणसी के शहर उत्तरी में बुनकर भाइयों के जुबान पर दो प्रत्याशीयों के नाम चढ़े हुए है एक तरफ सुजीत मौर्या, दूसरी ओर अब्दुल समद अंसारी यही दो चेहरों की गलियों सडकों पर चर्चा चल रही है, इस विधानसभा में जनता किसको अपना मसीहा समझे, इसी बात को लेकर गलियों सडकों पर चर्चा का महौल बना हुआ है, वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता हाजी ओकास अंसारी ने शोशल मिडिया पर अब्दुल समद अंसारी के साथ एक पोस्ट वायरल किए जिसमें साफ साफ लिखा हुआ है कि यूपी को ये साथ पसंद है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी, अखिलेश यादव जी, के इस महागठबंधन के प्रत्याशी शहर उत्तरी से हमारे हाई कमान ने हाजी अब्दुल समद अंसारी को बनाया है, मैं कांग्रेस पार्टी का सम्मान रखते हुए अपने प्रत्याशी को शहर उत्तरी क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए आपका भाई हाजी ओकास अंसारी आप सब की दुआ से कांग्रेस पार्टी से शहर उत्तरी से टिकट के लिए मेरा भी नाम दिल्ली तक गया था, पर कांग्रेस पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है, मैं उसका सम्मान करते हुए अपने प्रत्याशी को क्षेत्र में चुनाव जितने के लिए साथ साथ प्रचार करूँगा, जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।