बहराइच,मटेरा
नानपारा (बहराइच) कांग्रेस प्रत्यासी वारिस अली के आवासीय कार्यालय पर एक संयुक्त जनसभा आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न बी0डी0सी0 सदस्यों और ग्रामप्रधानों को इकट्ठा करके लोकलुभावने वायदे किये गये। बताते चलें कि चुनावी माहौल में आचार संहिता के चलते जहां प्रशासन के आदेश के बिना किसी प्रकार की जनसभा आयोजित किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है वहीं इसका जबरदस्त उल्लंघन देखने को मिला।
प्रदेश सत्ता के दबदबे और पुलिस-प्रशासन की आंख में धूल झोंककर धमाकेदार लाउडीस्पीकर के बीच कई बी0डी0सी0 सदस्य और ग्रामप्रधान इकट्ठे हुए जिन्हें कार्यकर्ता की संज्ञा दी गई। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के नारे लगाए गए और दोनो दल के नेताओं द्वारा आने वाले दिनों में एक बार फिर से किसी भी कीमत पर जनता से एकतरफा रूझान की उम्मीद की गई जिनमें हाजी अनवर खां, जयंकर सिंह, हाजी रमजान खां, चन्द्रशेखर आजाद आदि शामिल रहे। उक्त अचानक रखे गए कार्यक्रम के बारे में नानपारा कोतवाल आलोक राव से जानकारी करने के लिए फोन से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन वह इस मामले में कुछ भी कहने से मुकर गए। अब चोर चोर मौसेरे भाई कहकर बिल्ली के गले में घण्टी कौन बांधे?
(1) वीवी पैट के लिए प्रशिक्षित किये गये आरओ व एआरओ, बहराइच विधानसभा क्षेत्र में होगा वीवी पैट का उपयोग।
बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच में वी0वी0 पैट वोटर वेरीफाइबुल पेपर आडिट टेªल का उपयोग किया जायेगा। वी0वी0 पैट के उपयोग के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश के विशेष कार्याधिकारी अतीक अहमद के नेतृत्व में बेल कम्पनी के अभियन्ताओं की टीम ने वीवी पैट की तैयारी, पेपर लगाना, ईवीएम एवं कन्ट्रोल यूनिट से पैट को जोड़ने तथा इसकी पूरी प्रक्रिया के सम्बन्घ में सदर बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के समस्त आर.ओ., ए.आर.ओ., ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 22 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान विशेष कार्याधिकारी अतीक अहमद ने बताया कि वोटर वेरीफाइबुल पेपर आडिट टेªल (वी.वी.पैट) में एक प्रिन्टर, एक डिस्प्ले पैनल और एक वी.एस.डी.यू. होते हैं। मतदाता ज्यों ही अपने पसंद के उम्मीदवार का नीला बटन दबाता है, वी.वी.पैट के प्रिन्टर में लगे डिस्प्ले पैनल में रोशनी होती है और एक पेपर स्लिप मुद्रित होती है, जिसमें मतदाता द्वारा चुने गये उम्मीदवार का क्रमांक, उसका नाम एवं उसका चुनाव निशान अंकित होता है। यह स्लिप 07 सेकेंड तक डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित रहती ह,ै उसके बाद अपने आप यह कटकर सील्ड ड्राप बाक्स में गिर जाती है। स्लिप कटकर गिरने के साथ ही कंट्रोल यूनिट में लंबी वीप ध्वनि सुनाई पड़ती है। ध्वनि सुनाई देने के साथ ही मतदाता यह सुनिश्चित कर लेता है कि उसका मत उसी उम्मीदवार को रिकार्ड हुआ है जिसका उसने बटन दबाया था।:
इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच के प्रेक्षक अम्लान आदित्य विश्वास, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर आईएएस, उप जिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी, तहसीलदार सदर राजेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
(2) प्रेक्षक मटेरा व बलहा ने किया बूथों का निरीक्षण।
बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा के लिए नियुक्त प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने सेक्टर 19 अन्तर्गत बूथ संख्या 208 व 209 परेवा खान, बूथ संख्या 210 कटिलिया भूपसिंह, बूथ संख्या 211 व 212 मकोलिया, बूथ संख्या 213 मझौव्वा बुज़ुर्ग, बूथ संख्या 214 व 215 खैरा हसन, बूथ संख्या 216 तुरहनी रज्जब, बूथ संख्या 217 टाण्डा जलाल, बूथ संख्या 218 व 219 जौहरा, बूथ संख्या 220 फतना, बूथ संख्या 221 बरई बिलासा, बूथ संख्या 223 ऊॅचवापुरैनी, बूथ संख्या 224 चमारनपुरवा, बूथ संख्या 225 नव्वागाॅव, बूथ संख्या 226 जलालपट्टी एवं सेक्टर 22 अन्तर्गत बूथ संख्या 206 फुलवरिया, बूथ संख्या 250, 251 व 252 फुलवरिया, बूथ संख्या 247 बिशुनपुरमाफी, बूथ संख्या 123 व 124 भोपतपुर तथा सेक्टर 16 अन्तर्गत बूथ संख्या 149, 150, 151 व 152 बलभद्दरपुर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा के प्रेक्षक एस. शशिकान्त सेन्थिल ने भी बलहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत रायबोझा व अड़गोड़वा के 04-04, विश्वनाथ गाॅव के 03, अयोध्या गाॅव के 02 तथा गंगापुरवा तथा चिकनिया के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी छोटी-मोटी कमियों को तत्काल दुरूस्त कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
(3) ई0वी0एम0 सेटिंग के लिए प्रशिक्षित किये गये अधिकारी कर्मचारी।
बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मतदान के लिए उपयोग में लायी जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सेटिंग का कार्य त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कालेज के आडिटोरियम में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच को छोड़कर अवशेष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, पयागपुर व कैसरगंज रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सेटिंग कार्य में लगाये तहसील प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रेक्षक मटेरा अनिल कुमार गुप्ता, डीसी एनआरएलएम वीरेन्द्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, अवर अभियन्ता चन्द्र प्रकाश सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स, रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
(4) मतदाता की पहचान के लिए आयोग ने सुझाये 12 विकल्प।
बहराइच 16 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 27 फरवरी 2017 को होने वाले मतदान के दिन मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्धारित किये गये 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज़ों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज़ों के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने राज्य कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत की जा सकेगी।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त किसी भी बात के होते हुए भी प्रवासी निर्वाचक जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज़ नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।
(5) ग्राम रोजगार सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 23 के स्थान पर 21 को आयोजित होगा प्रशिक्षण
बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए जनपद में 27 फरवरी 2017 को सम्पन्न होने वाले मतदान की शुचिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तथा वेब-कास्टिंग के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को लगाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित ढंग से वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तथा वेब-कास्टिंग का कार्य सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले के विकास खण्ड शिवपुर, बलहा, नवाबगंज, मिहींपुरवा व रिसिया के रोजगार सेवकों को 21 फरवरी 2017 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के प्रभारी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रजत यादव ने बताया कि इस निमित्त पूर्व निर्धारित तिथि 23 फरवरी 2017 को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह प्रशिक्षण 21 फरवरी 2017 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को चयनित रोजगर सेवकों की सूची इस निर्देश के साथ प्रेषित की गयी है कि नियत तिथि व समय पर रोजगार सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।
(6) शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
बहराइच 16 फरवरी। “जागो रे जागो मतदाता” विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज, कैसरगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया तथा छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाल पेटिंग, रंगोली, गीत तथा नाटक प्रस्तुत किया। लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए सबसे वोट डालने की अपील की गयी। इसी के क्रम में नानपरा अन्तर्गत मदरसा मिस्बाहुल उलूम में भी मतदाता जगारूकता अभियान आयोजित कर छात्रों से संकल्प पत्र भरवाया गया तथा शपथ दिलाया गया और लोकतन्त्र के महत्व को बताया गया।
(7) तहसील महसी में धारा 144 लागू।
बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आगामी उ.प्र. बोर्ड परीक्षा 2017 के मद्देनजर तहसील महसी के समस्त सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति तथा लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से उप जिला मजिस्ट्रेट, महसी गौरांग राठी द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
उप जिला मजिस्ट्रेट महसी द्वारा जारी आदेश के समस्त 14 प्रस्तर 14 फरवरी से 31 मार्च 2017 तक तहसील सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा तहसील की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश को विशेष परिस्थितियों में संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है।
(8) आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी।
बहराइच 16 फरवरी। एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2017 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र एवं शुल्क कोषागार में टेªजरी चालान द्वारा 28 फरवरी 2017 तक जमा कर सकते हैं तथा पूर्णित आवेदन-पत्र कार्यालय में 30 मार्च 2017 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच प्रधानाचार्य उपेन्द्र कुमार ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं संस्थागत अथवा व्यक्तिगत रूप में कक्षा 8 की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तथा जिनकी आयु 30 जून 2017 को 15 वर्ष से अधिक न हो आवेदन कर सकता है। उन्हांेने बताया कि प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क रू. 35=00 मात्र की दर से लेखाशिर्षक 0202-शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा, 202 माध्यमिक शिक्षा, 03-विभागीय परीक्षाओं का शुल्क में जमा कर मूल चालान की प्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न कर जमाकर सकते हैं।
इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरण एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, बहराइच अथवा कार्यालय राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।