स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाला एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान है, जिसकी विधिवत शुरूवात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के 145 वे जन्मदिन के अवसर पर 02 अक्टूबर 2014 को की गयी। यह अभियान पूरे भारत में सफाई के उददेश्य को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है।
इसी के क्रम में प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 मऊ श्री भूपेन्द्र पाल द्वारा दिनांक 27 मार्च, 2017 को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में संस्थान के समस्त कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणरत छात्र/छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं से अपील की गयी है कि वे स्वच्छ भारत मिशन से जुडे और अन्य लोगो को भी इससे जुडने के लिए प्रेरित करे ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे अच्छा एवं स्वच्छ देश बन सके। प्रधानाचार्य द्वारा खुलें मे शौच को समाप्त करने, घरों एवं अपने परिवेश की नियमित साफ-सफाई करने, आस-पास कूडा कचरा न करने तथा अन्य लोगो को सफाई के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी, एवं शपथ ग्रहण के समय अनुदेशक वीर प्रकाश वर्मा, कैलाश राम, अमर सिंह पटेल, राजेश सिंह, शारदा नन्द राय, रमेश यादव सत्येन्द्र प्रताप सिंह कृष्ण गोपाल दुबे, पंकज, शिव श्ंाकर आदि मौजूद रहें।