इसमें यूरोपियन कमीशन, यूरोपियन सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधियों का भी विचार आएगा । बदलती दुनिया व वैश्विक आर्थिक मॉडल भी पेश किया जा रहा है । वित्त मंत्रालय से जुड़े अफसरों की माने तो यूरोपियन कमीशन अर्थात इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोपियन यूनियन के सदस्य दुनिया की शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में आने वाली अड़चनों और उसकी बेहतरी का प्रारूप बैठक में पेश करेंगे। जी 20 अपनी स्थापना के मूल उद्देश्यों के तहत ही इंटरनेशनल टैक्स चोरी ,एंटी करप्शन ,जलवायु परिवर्तन , माइग्रेशन और वैकल्पिक ऊर्जा को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण फैसले दे सकता है ।lnp जी-20 क्षेत्र विशेष या राष्ट्र विशेष मुद्दों के बजाय वैश्विक मुद्दों को तरजीह देने में जुटा है। जी 20 के सदस्य राष्ट्र दुनिया के अन्य देशों की ओर से ग्लोबलाइजेशन को लेकर उत्पन्न हुए खतरे कि चिंता पर भी अपनी राय स्पष्ट करेंगे । अमेरिका और चीन जैसे देश अपने अपने हितों को जिस तरह से तरजीह देकर मुद्दे थोपते व तरजीह दे रहे हैं उस हालत में वैश्वीकरण का दौर आगे कैसे होगा इस पर भी कई महत्वपूर्ण बातें होंगी। होटल गेटवे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । भारी भरकम फोर्स के साथ होटल के आसपास सादे वेश में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के लोग तैनात हैं ।सादे वेश में सिविल महिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है । बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर नदेसर स्थित होटल गेटवे की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी कवायद कर रहा है । खुद एसएसपी डीएम, मॉनिटरिंग में जुटे है। इस दौरान विदेशी मेहमानों को गंगा आरती के साथ सारनाथ भ्रमण कराने के लिए पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…