करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
आखिरकार साल की सबसे बहुप्रतीक्षित और सबसे बड़ी फिल्म ‘”बाहुबली 2:द कंक्लूजन” का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हो गया है ।इसे हिंदी, तमिल, और तेलुगु में रिलीज किया गया है ।ट्रेलर में फिल्म के सारे पात्र नजर आ रहे हैं ,और ट्रेलर से ही साफ़ पता चल रहा है कि, फिल्म बाहुबली के पहले भाग से बहुत ही ज्यादा भव्य होगी।ट्रेलर में मुख्य रुप से महेंद्र बाहुबली (प्रभास) और उनके भाई भल्लाल देव (राणा दग्गुबती) के मध्य अंतरयुद्ध को दर्शाया गया है ।
ट्रेलर की शुरुआत महेंद्र बाहुबली के संकट से घिरी महिष्मति की प्रजा को संबोधित करने के साथ होती है, जिसमें वह राजमाता शिवगामी को साक्षी मानते हुए महिष्मति की रक्षा का वचन देते हैं ।इसके बाद कटप्पा को बाहुबली को मारते हुए दिखाने के साथ ही, कुछ फ्लैश बैक के दृश्यों को दर्शाया गया है। अगले दृश्य में अनुष्का शेट्टी को देवसेना के रूप में लड़ते दिखाया गया है ।महिष्मति की भव्यता को भी ट्रेलर के दृश्यों में दर्शाया गया है ।इसी बीच तमन्ना भाटिया के साथ दूसरे चरित्रों को भी दिखाया गया है।इसके बाद से ही ट्रेलर में अमरेंद्र बाहुबली और भल्लाल देव के बीच अंतर युद्ध के दृश्यों को दिखाया गया है ,और ट्रेलर गृह युद्ध के इर्द गिर्द घूमता नजर आता है,जिसमें लड़ते हुए अमरेंद्र बाहुबली का कटप्पा के ऊपर विश्वास ये कहते हुए दिखाया गया है कि, “जब तक तुम मेरे साथ हो ,मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा ।”ऐसा विश्वास होने पर भी कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? यह सवाल ट्रेलर आने के बाद भी ,सवाल ही रह गया है। जिसके जवाब के लिए अब 28 अप्रैल को “बाहुबली 2:द कंक्लूजन ” के रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा ।उसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों