Categories: Crime

22 साल का प्रेमी 36 साल की विधवा प्रेमिका, फिर तो खूब कटा बवाल

भागलपुर बिहार.
भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर में 22 साल के युवक और 36 साल की विधवा के बीच प्रेम संबंध उजागर होने के बाद जम कर हंगामा हुआ. लड़के की चाची ने दोनों के बाल काटे और लोगों ने दोनों को इलाके में घुमाया. दीपनगर के रहनेवाले युवक अर्जुन और वहीं की रहनेवाली विधवा और तीन बच्चों की मां के बीच पिछले एक महीने से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों का मिलना-जुलना बढ़ने और महिला का शादी के लिए दबाव डालने के बाद बुधवार को जम कर हंगामा हो गया.

अर्जुन की चाची ने दोनों के सिर के बाल काट दिये. हंगामा बढ़ा, तो दोनों को आदमपुर थाना लाया गया. महिला लड़के से शादी के लिए अडिग दिख रही थी. पहले तो लड़का भी तैयार था पर बाद में वह पीछे हट गया. वार्ड पार्षद संजय सिन्हा और दोनों के परिजनों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ. अर्जुन के बारे में उसके परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अर्जुन बिजली मिस्त्री है जबकि सीमा भी दूसरे के यहां जाकर खाना बनाने का काम करती है.
बच्चे पैर पकड़ कर रोने लगे, बोले मां ऐसा मत करो
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की दूसरी शादी दीपनगर के मुन्ना राय से हुई थी. लगभग छह साल पहले उसकी हत्या कर दी गयी थी. सीमा के तीन बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी 12 साल की है. लोगों का कहना है कि उसने अर्जुन को अपने जाल में फंसाया होगा. महिला शादी के लिए जिद पर अड़ी थी. सीमा और अर्जुन को थाना से मुहल्ला ले जाया गया. वहां दोनों के परिजन इकट्ठा हुए. महिला के तीनों बच्चे उसके पैर पकड़ कर रोने लगे और किसी और से शादी कर कहीं नहीं जाने का अाग्रह करने लगे. महिला को उसकी मां ने भी समझाया. इतना कुछ होने के बाद मामला शांत हुआ.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago